फ्रेंडशिप डे: दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए लें इन फिल्मों का मजा
फ्रेंडशिप डे आने वाला है और लोगों पर इसका उत्साह चढ़ना शुरू हो गया है। भले ही बढ़ती जिम्मेदारियों के साथ दोस्तों की बातचीत कम हो जाए, लेकिन ये दोस्त ही हैं, जो जिंदगी की तमाम मुश्किलों को आसान बनाते हैं। यही वजह है कि दोस्ती सिनेमा का भी अहम हिस्सा है। बॉलीवुड ने दोस्ती पर आधारित कई खूबसूरत और यादगार फिल्में बनाई हैं। फ्रेंडशिप डे के बहाने आप अपने दोस्तों के साथ इन फिल्मों का लुत्फ ले सकते हैं।
'3 इडियट्स'
'3 इडियट्स' 2009 में आई थी। इसमें आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन, करीना कपूर, बोमन ईरानी, जैसे कलाकार थे। यह कॉमेडी फिल्म छात्रों को अपने जुनून के हिसाब से करियर चुनने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म 3 दोस्तों राजू, फरहान और रैंचो की दोस्ती को दिखाती है। फिल्म इन दोस्तों की मस्ती, सपने और संघर्षों को दिलचस्प और प्रेरक तरीके से दिखाती है। राजकुमार हीरानी की यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'ये दवानी है दीवानी'
अयान मुखर्जी की 'ये जवानी है दीवानी' 2013 में आई थी। फिल्म युवाओं की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। फिल्म में 4 दोस्त बनी, नैना, अविनाश और अदिति मनाली घूमने जाते हैं। इसमें रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे। दोस्तों की ट्रिप के बहाने फिल्म न सिर्फ दोस्ती, बल्कि सपने, संघर्ष और जिंदगी के अहम फैसलों की भावनात्मक कहानी दिखाती है। यह यादगार फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'वीरे दी वेडिंग'
रिया कपूर 'वीरे दी वेडिंग' 2018 में आई थी। फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 4 लड़कियों की दोस्ती की कहानी है। ये सब अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं। कोई शादीशुदा है, तो कोई तलाकशुदा। ये सभी अपनी दोस्त कालिंदी की शादी में मिलती हैं और फिल्म इनकी दोस्ती के विभिन्न आयामों को दिखाती है। यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
'दिल चाहता है'
दोस्ती की मिसाल देने के लिए आज भी लोग 2001 की इस फिल्म का जिक्र करते हैं। इस फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म की लोकप्रियता के बाद ही गोवा दोस्तों का पसंदीदा डेस्टिनशन बन गया था। फिल्म अपने मुख्य किरदारों की दोस्ती और फिर उनके बीच होने आई दरार के भावनात्मक सफरनामे को दिखाती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'मुन्नाभाई MBBS'
'मुन्नाभाई' फ्रेंचाइज के मुन्ना-सर्किट की दोस्ती की बॉलीवुड में अलग पहचान है। इस फ्रैंचाइज की पहली फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' 2003 में आई थी। फिल्म में मुन्ना के किरदार में संजय दत्त तो उसके दोस्त सर्किट के किरदार में अरशद वारसी नजर आए थे। इस जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाती है और दोस्ती की गहराइयों तक भी ले जाती है। 2006 में आए सीक्वल 'लगे रहो मुन्नाभाई' में भी 'मुन्ना-सर्किट' ने वाहवाही लूटी थी। दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। अमेरीका ने 30 जुलाई को इंटरनैशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया है, लेकिन भारत में यह अगस्त के पहले रविवार को ही मनाया जता रहा है। इस बार फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को है।