धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में श्वेता तिवारी पर FIR दर्ज
क्या है खबर?
श्वेता तिवारी टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। अब वह एक कानूनी अड़चन में फंस गई हैं।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है।
पुलिस ने गुरुवार को भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में भगवान के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप में श्वेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विवाद
इस बयान के बाद पैदा हुआ विवाद
श्वेता के विवादत बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं।" इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया।
लोगों ने श्वेता पर हिन्दू भवनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात कही गई। इसी प्रकरण को लेकर अभिनेत्री के खिलाफ IPC की धारा 295(A) के तहत मामला दर्ज किया गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए श्वेता का बयान
Actress Shweta Tiwari made a controversial statement on God.. It happens in the press conference of #ShowStopper Webseries..#ShwetaTiwari @rohitroy500@DiganganaS #ControversialStatement #Trending #TrendingNow #ottplatform pic.twitter.com/EqmsibDoy4
— Deep Singh (@Deepsingh_page3) January 26, 2022
अपकमिंग सीरीज
इस सीरीज के लॉन्चिंग इवेंट में पहुंची थीं श्वेता
श्वेता ने अपनी आने वाली वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में बुधवार को यह विवादित बयान दिया है।
सीरीज की स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम फैशन से जुड़ी वेब सीरीज की घोषणा करने भोपाल आई थी। भोपाल में ही इस सीरीज की शूटिंग की जाएगी।
इस सीरीज का टाइटल 'शो स्टॉपर-मीट द ब्रा फिटर' रखा गया है। इसमें रोहित रॉय, दिगांगना सूर्यवंशी, सौरभ राज जैन और कंवलजीत जैसे कलाकार नजर आएंगे।
बचाव
होस्ट सलिल आचर्या ने श्वेता का किया बचाव
वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट को होस्ट करने वाले सलिल आचर्या ने श्वेता का बचाव किया है।
उन्होंने कहा, "जिस क्लिप पर विवाद हो रहा है, उसमें थोड़ा मिसकम्यूनिकेशन हुआ है। मैंने सौरभ राज जैन से सवाल किया था कि भगवान से लेकर सीधे ब्रा फिटर का रोल, तो उसके बाद श्वेता ने इसका जवाब दिया था। श्वेता के बयान के पूरे संदर्भ को समाझा जाए। ना कि बातों को तोड़-मरोड़कर रखा जाए।"
जानकारी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिया था संज्ञान
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस पूरे विवाद पर फिलहाल श्वेता की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
करियर
इस सीरियल से श्वेता को मिली पहचान
श्वेता हाल में 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आई हैं। उन्हें धारावाहिक 'मेरे डैड की दुल्हन' में देखा गया था। इसमें उनके साथ अभिनेता वरुण बडोला नजर आए थे।
श्वेता ने कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एकता कपूर के धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभाया था, जिससे वह घर-घर में मशहूर हो गई थीं।
असल में उन्हें इसी शो से पहचान मिली थी।