LOADING...
समय रैना का 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवादों में, प्रतियोगी के खिलाफ FIR दर्ज; जानिए पूरा मामला
समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कानूनी पचड़े में (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@maisamayhoon)

समय रैना का 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवादों में, प्रतियोगी के खिलाफ FIR दर्ज; जानिए पूरा मामला

Feb 04, 2025
04:19 pm

क्या है खबर?

जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का कॉमेडी शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' कानूनी पचड़े में फंस गया है। दरअसल, उनके इस शो में आई एक प्रतियोगी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली जेसी नबाम ने अपने राज्य के लोगों और खाने पर टिप्पणी की थी, जिसकी वजह से मामला दर्ज हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल FIR की कॉपी से पता चल रहा है कि मामला 31 जनवरी को दर्ज हुआ है।

मामला

समय ने पूछा था ये सवाल

जब 'मेंबर ओनली' एपिसोड में समय ने जेसी से पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मीट खाया है तो प्रतियोगी ने कहा, "अरुणाचल प्रदेश के लोग कुत्ते का मीट खाते हैं, लेकिन मैंने कभी इसका स्वाद नहीं चखा है। मुझे पता है क्योंकि मेरे दोस्त खाते हैं। वे कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा जाते हैं।" जेसी के खिलाफ शिकायत अरुणाचाल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के रहने वाले अरमान राम वेली बखा ने की है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए FIR की कॉपी