संजय दत्त के साथ वापसी की खबर को संजय गुप्ता ने बताया कोरी अफवाह
बीतें दिनों अफवाह तेज थी कि संजय गुप्ता फिर संजय दत्त से जुड़ चुके हैं और दोनों फिल्म 'जिंदा' के सीक्वल पर काम शुरु करेंगे। बताया जा रहा था कि वह 14 साल बाद फिर संजू बाबा के साथ काम करने जा रहे हैं। जब इस खबर की पड़ताल करने के लिए गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने इसे अफवाह करार दिया। गुप्ता ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए क्या कहा, आइए जानते हैं।
मैं यूं ही संजू के साथ किसी भी कहानी में काम नही कर सकता- संजय गुप्ता
ईटाइम्स से संजय गुप्ता ने कहा, "जिंदा 2 को लेकर चल रहीं सभी खबरें पूरी तरह गलत हैं। यदि ऐसी कोई बात फाइनल होगी तो मैं गर्व से अपनी अगली घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा।" उन्होंने कहा, "समय आने पर मैं संजय दत्त के साथ जरूर काम करूंगा। मैं संजू के पास कुछ भी लेकर नहीं जा सकता। एक चुनौतीपूर्ण और मजबूत कहानी होनी चाहिए। जैसे ही ऐसी कोई कहानी हमारे पास होगी, हम साथ आ जाएंगे।"
संजय के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं गुप्ता
संजय गुप्ता ने फिल्म 'आतिश' के जरिए संजय के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। 1994 में आई उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। संजय दत्त के साथ संजय गुप्ता की दोस्ती लंबे समय तक चली। दोनों ने 'जंग', 'जिंदा' और 'मुसाफिर' जैसी कई सफल फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन फिल्म 'कांटे' के बाद उनकी दोस्ती में दरार आ गई। गुप्ता ने कहा, "कांटे रिलीज हुई और मेरे लिए चीजें खराब होती चली गईं।"
एकता कपूर के साथ गुप्ता ने की वापसी
गुप्ता ने कहा, "इंडस्ट्री के 90 प्रतिशत लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे क्योंकि मेरा संजू के साथ मनमुटाव हो गया था। मैंने खंडाला के एक होटल में काम करना शुरू कर दिया था। वह मेरे लिए बहुत बुरा दौर था।" उन्होंने कहा, "फिर मैंने खुद को संभाला और नई शुरुआत करने की ठानी। मैंने एकता कपूर के साथ फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' की शुरुआत की। उधर संजू के साथ मेरा रिश्ता भी सामान्य हो चुका था।"
संजय के साथ 'शूटआउट एट लोखंडवाला' थी गुप्ता की आखिरी फिल्म
गुप्ता ने कहा, "मैं संजय दत्त का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मेरी पहली फिल्म 'आतिश' की।" दोनों ने आखिरी बार 2007 में "शूटआउट एट लोखंडवाला" में साथ काम किया था। यह एक्शन गैंगस्टर क्राइम फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खतरी उतरी थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी, अरबाज खान और विवेक ओबरॉय ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के बाद से अब तक संजय दत्त और गुप्ता ने साथ काम नहीं किया है।
जल्द ही सुपरहीरो फिल्म 'रक्षक' लेकर आएंगे संजय गुप्ता
इस साल रिलीज हुई फिल्म 'मुंबई सागा' का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया था। फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जल्द ही वह सुपरहीरो फिल्म 'रक्षक' लेकर दर्शकों के बीच हाजिर होंगे। गुप्ता इस फिल्म के निर्माता भी हैं।