
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'मुंज्या' ने भारत में पार किया 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
क्या है खबर?
मोना सिंह, शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म 'मुंज्या' को सिनेमाघरों में रिलीज का पांचवां सप्ताह चल रहा और यह दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
'कल्कि 2898 AD' के तूफान के आगे फिल्म अब भी टिकी हुई है, लेकिन वक्त के साथ इसकी रफ्तार धीमी हो चुकी है।
हालांकि, 31वें दिन 'मुंज्या' की कमाई में इजाफा देखने को मिला और अब इस फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस
'मुंज्या' ने 31वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुंज्या' ने अपनी रिलीज के 31वें दिन यानी पांचवें रविवार को 1.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 104.31 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में 'मुंज्या' ने 120 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
हॉरर के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है। आदित्य सरपोतदार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Despite the Tsunami called #Kalki2898AD + new arrival [#Kill] + reduced showcasing, #Munjya continues to attract substantial footfalls even in its fifth weekend, particularly on Sat - Sun.#Munjya [Week 5] Fri 40 lacs, Sat 80 lacs, Sun 1.05 cr. Total: ₹ 104.31 cr. #India biz.… pic.twitter.com/PSNLnnn3Zu
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2024