
बॉक्स ऑफिस: 'मुंज्या' ने पार किया 90 करोड़ रुपये का आंकड़ा, लाखों में सिमटा दैनिक कारोबार
क्या है खबर?
हॉरर के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर फिल्म 'मुंज्या' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन पूरे हो गए हैं और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
'मुंज्या' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
अब 'कल्कि 2898 AD' के दस्तक देते ही इस फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है।
बॉक्स ऑफिस
21वें दिन का कारोबार सबसे कम
अब 'मुंज्या' की कमाई के 21वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे गुरुवार इस फिल्म ने 75 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 90.80 करोड़ रुपये हो गया है।
'मुंज्या' ने दुनियाभर में 111.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म में मोना सिंह, शरवरी वाघ और अभय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The rollercoaster of #Munjya's success only goes up with your love 😍👻
— Maddockfilms (@MaddockFilms) June 27, 2024
Book your tickets now.
🎟 - https://t.co/z6yE2V5CHC#Munjya, a must-watch entertainer for families and kids, running successfully in cinemas now!@SharvariWagh14 @verma_abhay_ #MonaSingh #Sathyaraj… pic.twitter.com/TB5aGpJHQc