Page Loader
वैलेंटाइन डे के मौके पर आईं पिछली 5 फिल्मों का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?
वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुईं ये फिल्में (तस्वीर: एक्स/@HetTannaHere)

वैलेंटाइन डे के मौके पर आईं पिछली 5 फिल्मों का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?

Feb 14, 2025
10:23 am

क्या है खबर?

वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बड़े पर्दे पर आ गई है, वहीं यामी गौतम की फिल्म 'धूम धाम' OTT पर दस्तक दे चुकी है। वैलेंटाइन डे के मौके पर हर साल कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। कुछ ताबड़तोड़ कमाई करती हैं तो कुछ टिकट खिड़की पर फेल हो जाती हैं। आइए आज हम आपको पिछले कुछ सालों में इस खास मौके पर सिनेमाघरों में आईं फिल्मों का हाल बताते हैं।

#1

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'

साल 2024 में शाहिद कपूर और कृति सैनन फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' लेकर आए थे। वैलेंटाइन डे के आसपास रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी ने किया था और इसके निर्माता थे दिनेश विजान। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी, वहीं इसके गाने भी खूब लोकप्रिय हुए थे। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 133 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

#2

'शहजादा'

साल 2023 में इस मौके पर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' पर्दे पर आई थी। रोहित धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हश्र हुआ था। फिल्म में कार्तिक की जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी थी। 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 47 करोड़ रुपये कमाए थे। परेश रावल, मनीषा कोइराला और रोनिक रॉय भी इसका हिस्सा थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

#3

'बधाई दो'

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर 11 फरवरी, 2022 में फिल्म 'बधाई दो' लेकर आए थे। इस फिल्म को र्शकों और समीक्षकों से तो सकारात्मक प्रतिक्रिया मिला, लेकिन कमाई के मामले में ये औसत रही थी। फिल्म को 25 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था और इसने दुनियाभर में महज 28 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, फिल्म ने 6 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए थे। नेटफ्लिक्स पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।

#4 और #5

'लव आजकल' और 'मलंग'

साल 2020 में जहां वैलेंटाइन डे के दिन 'लव आजकल' रिलीज हुई थी, वहीं 'मलंग' ने 7 फरवरी यानी वैलेंटाइन वीक पर दर्शकों के बीच दस्तक दी थी। 'लव आजकल' में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी दिखी थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी, वहीं आदित्य रॉय कपूर की 'मलंग' हिट रही थी। इसका बजट 32 करोड़ रुपये था और इसने 59 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स पर हैं।