Page Loader
अंशुमन झा की फिल्म 'लकड़बग्घा' OTT रिलीज के लिए तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे
अंशुमन झा की फिल्म 'लकड़बग्घा' OTT रिलीज के लिए तैयार (तस्वीर: इंस्टा/@theanshumanjha)

अंशुमन झा की फिल्म 'लकड़बग्घा' OTT रिलीज के लिए तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे

Jun 12, 2023
06:06 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अंशुमन झा की 'लकड़बग्घा' 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसमें रिद्धि डोगरा और मिलिंद सोमन मुख्य भूमिकाओं में थे। अब 'लकड़बग्घा' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए अब वो इसे घर बैठे आराम से देख सकते हैं। 'लकड़बग्घा' का प्रीमियर 30 जून को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर किया जाएगा।

लकड़बग्घा

जानवरों की दुर्दशा पर आधारित है 'लकड़बग्घा'

'लकड़बग्घा' में अंशुमन ने अर्जुन बख्शी नाम के एक पशु प्रेमी का किरदार निभाया था, जो बचपन से अपने पिता (मिलिंद) से बेजुबान और बेसहारा जानवरों के लिए लड़ना सीखता है। फिल्म जानवरों की दुर्दशा पर आधारित है। इसका निर्देशन विक्टर मुखर्जी ने किया है। अंशुमन 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' और 'लव सेक्स और धोखा' जैसी फिल्मों के लिए जाने-जाते हैं। अंशुमन ने हाल ही में दूसरी बार अपनी पत्नी सिएरा विंटर्स के साथ सात फेरे लिए हैं।