
'लकड़बग्घा' अभिनेता अंशुमन झा ने फिर रचाई शादी, दिवंगत मां की इच्छा को किया पूरा
क्या है खबर?
फिल्म 'लकड़बग्घा' अभिनेता अंशुमन झा ने दूसरी बार अपनी पत्नी सिएरा विंटर्स के साथ सात फेरे लिए हैं।
अक्टूबर 2022 में आधिकारिक तौर पर शादी रचाने वाली यह जोड़ी अब मिथिला रीति-रिवाजों के साथ एक-दूजे के हो गए हैं।
इसी के साथ अंशुमन ने अपनी दिवंगत मां की इच्छा पूरी की है।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी सिएरा के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
पोस्ट
अंशुमन ने साझा की तस्वीरें
अंशुमन ने इसके कैप्शन में लिखा, 'ब्रह्मांड से सबसे अच्छा जन्मदिन का उपहार। उससे फिर से शादी की। इस बार एक पारंपरिक वैदिक शादी- जो मां चाहती थीं।'
अंशुमन के इस पोस्ट के बाद से ही बधाइयों का तांता लग गया है।
गौरतलब है कि अंशुमन और सिएटा ने बीते साल अक्टूबर महीने में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में शादी रचाई थी।
अंशुमन 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' और 'लव सेक्स और धोखा' में भी नजर आ चुके हैं।