बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की कमाई की रफ्तार जारी, पांचवें दिन रहा ऐसा हाल
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों नाग अश्विने के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का जलवा देखने को मिल रहा है।
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।
'कल्कि 2898 AD' ने दुनियाभर में 555 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, वहीं भारत में फिल्म 340 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
हालांकि, पांचवें दिन फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है।
बॉक्स ऑफिस
'कल्कि 2898 AD' ने पांचवे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन (सोमवार) 34.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 343.6 करोड़ रुपये हो गया है।
'कल्कि 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर 95.3 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी।
दूसरे दिन यह फिल्म 59.3 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 66.2 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही। चौथे दिन इस फिल्म ने 88.2 करोड़ रुपये कमाए।
कल्कि
इन भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म
'कल्कि 2898 AD' दुनियाभर में भी खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने महज 5 दिन में 555 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
कमल हासन और दिशा पाटनी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
दुलकर सलमान, एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा, मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा भी इस फिल्म में मेहमान की भूमिका निभाई है।
600 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है।