
फिल्म 'एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा' का ट्रेलर जारी, जानिए कब होगी रिलीज
क्या है खबर?
एमके शिवाक्ष के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा' पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है।
हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से प्रशंसक फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, जो खत्म हो गया है।
यह फिल्म 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब निर्माताओं ने 'एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें 'गोधरा कांड' की झलक देखने को मिल रही है।
गोधरा कांड
इन सितारों से सजी है फिल्म
बीजे पुरोहित और रामकुमार पाल इस फिल्म के निर्माता हैं। 'एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा' में रणवीर शौरी, मनोज जोशी और हितू कनोडिया जैसे सितारे अभिनय करते नजर आएंगे।
साल 2002 में गुजरात के 'गोधरा कांड' ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
इस घटना की पृष्ठभूमि पर अब तक 'चांद बुझ गया', 'परजानिया', 'फिराक' जैसी फिल्में और डाक्यूमेंट्री फिल्में बन चुकी है।
अब 22 साल बाद इस घटना पर एक और फिल्म बनने जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
RANVIR SHOREY - MANOJ JOSHI - HITU KANODIA: ‘GODHRA’ TRAILER OUT NOW… FILM CENSORED… 12 JULY RELEASE… #AccidentOrConspiracyGodhra has been cleared by #CBFC… Starring #RanvirShorey, #ManojJoshi and #HituKanodia, the film will release in *cinemas* on 12 July 2024.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 25, 2024
🔗:… pic.twitter.com/Og5lJ3obv5