
गोधरा कांड पर बनी एक और फिल्म, 'गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी' का टीजर जारी
क्या है खबर?
साल 2002 में गुजरात के 'गोधरा कांड' ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
इस घटना की पृष्ठभूमि पर अब तक 'चांद बुझ गया, 'परजानिया', 'फिराक' जैसी फिल्में और डाक्यूमेंट्री फिल्में बन चुकी है।
अब 21 साल बाद इस घटना पर एक और फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम 'गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी' है।
अब निर्माताओं ने 'गोधरा' का टीजर जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
गोधरा
एमके शिवाक्ष ने किया है फिल्म का निर्देशन
'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा' का निर्देशन एमके शिवाक्ष ने किया है, जबकि इस फिल्म का निर्माण बीजे पुरोहित और रामकुमार पाल द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी' गोधरा कांड की जांच के लिए गठित नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट पर आधारित फिल्म है।
इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि गोधरा कांड की सच्चाई क्या थी और गोधरा में हुए ट्रेन अग्निकांड के पीछे की कहानी क्या है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
‘GODHRA’ TEASER OUT NOW… #Godhra: Accident or Conspiracy teaser unveils… Directed by #MKShivaaksh… Produced by #BJPurohit and #RamKumarPal… In *cinemas* soon.#GodhraTeaser 🔗: https://t.co/jAI43tpalS pic.twitter.com/MquTPtQBZM
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 30, 2023