Page Loader
सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन को दी सलाह, बोले- उन्हें फिल्म का निर्देशन करना चाहिए
सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन की दी फिल्म का निर्देशन करने की सलाह (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@hrithikroshan)

सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन को दी सलाह, बोले- उन्हें फिल्म का निर्देशन करना चाहिए

लेखन मेघा
Mar 21, 2023
06:23 pm

क्या है खबर?

'पठान' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। शाहरुख खान के साथ 'पठान' से धमाल मचाने के बाद सिद्धार्थ ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' लेकर आ रहे हैं। दर्शकों ने सिद्धार्थ और ऋतिक की जोड़ी को पर्दे पर हमेशा पसंद किया है और ऐसे में उन्हें इसका इंतजार है। हाल ही में सिद्धार्थ ने ऋतिक की तारीफ की और कहा कि अभिनेता को जल्द फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाना चाहिए।

बयान

सिद्धार्थ ने ऋतिक को बताया कंप्लीट हीरो

सिद्धार्थ ऋतिक के साथ 25 प्रतिशत 'फाइटर' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जिसमें वह एक वायुसेना पायलट की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। मिड डे से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऋतिक को जल्द एक फिल्म का निर्देशन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने अभिनेता को एक गुप्त फिल्म निर्माता बताया। उन्होंने कहा, "ऋतिक एक कंप्लीट हीरो हैं। वह अपने किरदार में बारीकियां जोड़ते हैं और अपने सह-अभिनेताओं को प्रोत्साहित करते हैं।"

बयान

ऋतिक के जल्द निर्देशन करने की कही बात

सिद्धार्थ ने आगे कहा, "ऋतिक किसी फिल्म में खुद को अकेला नहीं देखते हैं। वह एक गुप्त फिल्म निर्माता की तरह हैं और वह यह नहीं जानते। मैं उनसे कहता रहता हूं कि उन्हें जल्द ही एक फिल्म का निर्देशन करना चाहिए।" बता दें कि 'फाइटर' को भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी माना जा रहा है और यह अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में ऋतिक के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम भूमिका में हैं।

वर्कफ्रंट

बतौर निर्माता सिद्धार्थ की पहली फिल्म है 'फाइटर'

'फाइटर' के लिए टीम ने पहले शेड्यूल में असली लड़ाकू विमानों के साथ शूटिंग की है। इसकी कहानी शमशेर पठानिया उर्फ पैटी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें उसके भारत के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलट बनने के सफर को दिखाया जाएगा। इसमें करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में हैं। वायाकॉम 18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत 'फाइटर' ममता आनंद के मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के साथ सिद्धार्थ की निर्माता के रूप में पहली फिल्म है।

बयान

'पठान' की रिलीज के बाद सिनेमाघरों में लौटे दर्शक

सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि 'पठान' की रिलीज के बाद उन्होंने महसूस किया कि दर्शक सिनेमाघरों में वापस लौटे हैं। उन्होंने कहा, "फिल्म की रिलीज से पहले हिंदी फिल्म उद्योग के कुछ वर्गों और जनता ने बॉलीवुड के बहिष्कार पर विश्वास करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी खुद की फिल्मों में विश्वास खो दिया, लेकिन पठान इसका जवाब है कि बहाने मत ढूंढो। सही इरादे से फिल्म बनाओ और लोग सिनेमाघर में आएंगे।"

वर्कफ्रंट

पहले भी ऋतिक-सिद्धार्थ कर चुके हैं साथ काम

ऋतिक और सिद्धार्थ 'फाइटर' से पहले 'बैंग बैंग' और 'वॉर' में साथ काम कर चुके हैं। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऋतिक को आखिरी बार पिछले साल सैफ अली खान के साथ 'विक्रम वेधा' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी। पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म आर माधवन और विजय सेतुपति अभिनीत इसी नाम की 2017 की तमिल फिल्म की रीमेक थी।