बॉक्स ऑफिस: सोनू सूद की 'फतेह' ने तोड़ा दम, लाखों में सिमटी कमाई
क्या है खबर?
सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन पहले दिन से इसका बॉक्स ऑफिस हाल-बेहाल है।
इस फिल्म से सोनू को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, यह टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरस रही है।
फिल्म में सोनू की अदाकारी की चारों ओर खूब तारीफ हो रही है। इसके बावजूद केवल एक सप्ताह में फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है।
आइए बताते हैं सातवें दिन फिल्म का क्या हाल रहा।
कारोबार
'फतेह' ने सातवें दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'फतेह' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को 66 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.01 करोड़ रुपये हो गया है।
सोनू न सिर्फ 'फतेह' के हीरो हैं, बल्कि इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही संभाली है। वह इस फिल्म के लेखक भी हैं।
'फतेह' ऑनलाइन धोखाधड़ी और सुरक्षा के विषयों पर आधारित है, जो डिजिटल युग के काले रहस्यों को उजागर करती है।
फतेह
डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी फिल्म
'फतेह' में जैकलीन फर्नांडिस के साथ सोनू की जोड़ी बनी है। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' से हो रहा है।
इसके अलावा कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' और अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।