'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' की रिलीज डेट जारी, जानिए पर्दे पर कब आएगी फिल्म
'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी के नौंवे पार्ट ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन का तिलिस्म तोड़ दिया था। इस फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड में सिर्फ अमेरिका में 519 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। फिल्म को दर्शकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। अब इसके 10वें भाग को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
2023 में अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
'फास्ट एंड फ्यूरियस' का अगला और फाइनल पार्ट इस साल तो क्या, अगले साल भी दर्शकों के बीच नहीं आएगा। हॉलीवुड स्टूडियो यूनिवर्सल ने ऐलान किया है कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' 7 अप्रैल, 2023 को अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म इस साल 2 अप्रैल को पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। जस्टिल लिन ही फिल्म के अगले पार्ट के निर्देशक हैं।
भारत में 3 सितंबर को रिलीज हो सकती है 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9'
पिछले काफी समय से चर्चा थी कि हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' के साथ 19 अगस्त को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब अगर दोनों फिल्में साथ आतीं तो बेशक यह महाटकराव देखने लायक होता, लेकिन अब यह टक्कर टल गई है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी है। 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' अब इस साल 3 सितंबर को रिलीज होगी।
25 जून को अमेरिका में रिलीज हुई थी 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9'
विन डीजल अभिनीत 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' 25 जून को अमेरिका में रिलीज की गई थी। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी और रिलीज के 11 दिनों में ही इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। जबरदस्त गाड़ियों के बीच खतरनाक एक्शन और स्टंट से सजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' ने फिल्मी बिजनेस को बॉक्स ऑफिस पर वो रफ्तार दी, जिसका बीते करीब दो साल से इंतजार रहा है।
2001 में आई थी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की पहली किस्त
'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी भारत में भी बहुत लोकप्रिय है। इसकी पहली फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी। तब से लेकर 2017 में रिलीज इसकी आठवीं किस्त 'द फेट एंड द फ्यूरियस' तक ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। जब 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' रिलीज हुई तो उम्मीद नहीं थी कि यह इस कदर कमाई करेगी। ऐसा इसलिए कि कनाडा में थिएटर पूरी तरह से बंद थे, लेकिन फिल्म ने तगड़ी कमाई की है।