
फिर खिसकी 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' की रिलीज डेट, जानिए अब कब आएगी फिल्म
क्या है खबर?
हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' की रिलीज को लेकर कई बार खबरें आ चुकी हैं।
जहां एक तरफ फिल्म देखने के लिए दर्शक तरस रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बार-बार इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस अब एक बार फिर निराश हो जाएंगे। दरअसल, फिर से फिल्म की रिलीज डेट फिर खिसक गई है।
आइए जानते हैं 'F9' सिनेमाघरों में दस्तक कब देगी।
ऐलान
एक्टर और प्रोड्यूसर विन डीजल ने शेयर किया नया टीजर
'F9' पहले इसी साल 28 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे करीब एक महीने आगे खिसका दिया गया है।
अब 25 जून को फिल्म रिलीज होगी। नया टीजर जारी कर फिल्म के हीरो और निर्माता विन डीजल ने खुद यह जानकारी दी है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीजर जारी कर लिखा, 'आखिरकार...धन्य और कृतज्ञ..।'
इस टीजर में एक तरफ हेलिकॉप्टर नजर आ रहा है तो वहीं सामने से हवा में उड़ती हुई एक कार दिख रही है।
जानकारी
फिल्म में आमने-सामने होंगे विन डीजल और जॉन सीना
निर्देशक जस्टिन लिन की इस फिल्म में विन डीजल फिर से डोमिनिक टोरेटो के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनका सामना उनके ही छोटे भाई जॉन सीना से होगा।
फिल्म 'F9' पहले पिछले साल मई में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज डेट 2 अप्रैल, 2021 कर दी गई।
इसके बाद 28 मई को फिल्म रिलीज करने की घोषणा हुई और अब एक बार फिर रिलीज डेट आगे बढ़ गई है।
टीजर
पिछले महीने रिलीज हुआ था फिल्म का टीजर
8 फरवरी को फिल्म 'F9' का टीजर रिलीज हुआ था।
यह भले ही छोटा था, लेकिन इसे देख लगता है कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फैमिली के सभी मुख्य सदस्यों का एक बार फिर से भावनात्मक रूप से मिलन होने जा रहा है।
फिल्म में विन और जॉन सीना के जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।
30 सेकेंड के इस वीडियो से यह साफ हो गया है कि इस बार फिल्म का मुख्य आकर्षण जॉन सीना होने वाले हैं।
भिड़ंत
टल गई अक्षय की 'बेल बॉटम' और 'F9' की टक्कर
इस खबर से भले ही 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के फैंस को धक्का लगा हो, पर अक्षय कुमार और उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' के निर्माता-निर्देशक बेशक चैन की सांस ले रहे होंगे।
दरअसल, यह फिल्म 28 मई को रिलीज हो रही है। ऐसे में अगर 'F9' की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ती तो बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की जबरदस्त टक्कर होती।
दरअसल, कहा जा रहा था कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज के आगे अक्षय की 'बेल बॉटम' पिछड़ जाएगी।
लोकप्रियता
फिल्म 'F9' के साथ होगा फ्रेंचाइजी का अंत
हॉलीवुड की दमदार 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी को भारत में भी बेहद पसंद किया जाता है।
जब भी दुनियाभर में हिट एक्शन पैक्ड फिल्म सीरीज की बात होती है तो 'फास्ट एंड फ्यूरियस' का नाम लिस्ट में जरूर आता है।
इस सीरीज की पिछली सभी फिल्में दर्शकों से वाहवाही लूटने में कामयाब रही हैं।
इसके नौवें पार्ट को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं।
बता दें कि फिल्म 'F9' की रिलीज के साथ इस फ्रेंचाइजी का अंत हो जाएगा।