अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' से नहीं टकराएगी 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9', बदली रिलीज डेट
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से चर्चा थी कि अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म 'बेल बॉटम' हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' के साथ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अब अगर दोनों फिल्में साथ आतीं तो बेशक यह महाटकराव देखने लायक होता, लेकिन अब यह टक्कर टल गई है। दरअसल, 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी है।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
3 सितंबर को दर्शकों के बीच आ सकती है 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9'
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' अब 3 सितंबर को रिलीज होगी।
सूत्र ने बताया, "यह एक अच्छा निर्णय है, क्योंकि ज्यादातर राज्यों में थिएटर 50 प्रतिशत क्षमता पर चल रहे हैं। देश के कई हिस्सों में रात का कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। दो बड़े बजट की फिल्मों की टक्कर होना सही फैसला नहीं होता। सिंगल स्क्रीन थिएटर काफी परेशान थे, क्योंकि उन्हें केवल एक ही फिल्म चलानी पड़ सकती थी।"
जानकारी
जानिए फिल्म 'बेल बॉटम' के बारे में
'बेल बॉटम' अब एक सोलो रिलीज होगी। ऐसे में यह बड़ा धमाका कर सकती है, क्योंकि अब अक्षय के लिए मैदान पूरी तरह से खाली है।
इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी के किया है और फिल्म के निर्देशक रंजीत तिवारी हैं। फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। यह फिल्म 1980 के दशक की एक सच्ची घटना पर आधारित है।
प्रतिक्रिया
'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' को मिला शानदार रिस्पॉन्स
'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। यह फिल्म 19 मई को रिलीज हुई थी।
फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी दर्शकों ने काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी। फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी।
जबरदस्त गाड़ियों के बीच खतरनाक एक्शन और स्टंट से सजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' ने फिल्मी बिजनेस को बॉक्स ऑफिस पर वो रफ्तार दी है, जिसका बीते करीब दो साल से इंतजार रहा है।
जानकारी
2001 में आई थी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की पहली किस्त
'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी। तब से लेकर 2017 में रिलीज इसकी आठवीं किस्त 'द फेट एंड द फ्यूरियस' तक ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।
यह फ्रेंचाइजी भारत में भी बहुत लोकप्रिय है। कोरोना महामारी की वजह से भारत में फिल्म की रिलीज में देरी हुई है। अब सिनेमाघर खुल रहे हैं तो फिल्म की रिलीज को लेकर फिर से हलचल तेज हो गई है।