फरहान अख्तर ने खरीदी 3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज, जानिए उनकी गाड़ियों का कलेक्शन
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने हाल ही में खुद को उपहार में नई गाड़ी दी है। दरअसल, उन्होंने काले रंग की नई चमचमाती मर्सिडीज-बेंज मेबैक S-क्लास S 580 खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान की एक गाड़ी की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फरहान की गाड़ी की झलक दिख रही है। आइए फरहान के कार कलेक्शन पर नजर डालें।
फरहान के पास हैं ये गाड़ियां
फरहान को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का खूब शौक है। उनके पास लैंड रोवर रेंज रोवर (54 लाख रुपये), मर्सिडीज GLS (1.5 करोड़ रुपये), मर्सिडीज ML (67.7 लाख रुपये), BMW 5-सीरीज (63 लाख रुपये), जीप ग्रैंड चेरोकी (1.14 करोड़ रुपये) और पोर्श केमैन GTS (1.15 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं। काम के मोर्चे पर बात करें तो फरहान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म '120 बहादुर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फरहान इस फिल्म के निर्माता भी हैं।