
फरहान अख्तर ने किया अपनी नई फिल्म '120 बहादुर' का ऐलान, पहला पोस्टर भी आया सामने
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता, निर्देशक और निर्माता फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम '120 बहादुर' रखा गया है।
रजनीश रजी घई के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में फरहान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
'120 बहादुर' भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म है, जिसमें फरहान मेजर शैतान सिंह पीवीसी के किरदार में दिखाई देंगे।
फिल्म से उनकी पहली झलक भी सामने आ गई है, जिसे प्रशंसक पसंद कर रहे हैं।
120 बहादुर
फरहान ने जारी किया मोशन पोस्टर
फरहान ने फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा, 'उन्होंने जो हासिल किया, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरे लिए यह एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं।'
'120 बहादुर' की शूटिंग लद्दाख में शुरू हो चुकी है। फिल्म का पहला मोशन पोस्टर भी सामने आ गया है।
फरहान इस फिल्म के निर्माता भी हैं। वह इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और अमित चंद्रा के साथ मिलकर कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
What they accomplished will never be forgotten.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 4, 2024
It is an absolute privilege to bring you the story of Maj Shaitan Singh Bhati PVC and the soldiers of Charlie company, 13 Kumaon regiment.
Famously known as the Battle of Rezang La, fought on the 18th of November 1962 during the… pic.twitter.com/Oovljp0AOP