
'रेड 2' की रिलीज से गदगद हो उठे प्रशंसक, कहा- ये तो पक्का ब्लॉकबस्टर होगी
क्या है खबर?
अजय देवगन आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। 'रेड 2' भी उनकी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है, जिसका इंतजार उनके प्रशंसकों को बेसब्री से है।
हालांकि, यह फिल्म पहले इस साल 15 नवंबर को आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज अगले साल तक के लिए टाल दी गई है और 11 सितंबर को इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो गई है।
आइए फिल्म की नई रिलीज तारीख पर लोगों की प्रतिक्रिया जानें।
खुशी
फूले नहीं समाए प्रशंसक
इस खबर से अजय के प्रशंसक फूले नहीं समाए। एक ने लिखा, 'यह सिंघम के प्रशंसकों के लिए आज की सबसे बड़ी खबर है।'
एक ने लिखा, 'पहला भाग देख लगता है कि दूसरा भाग पक्का ब्लॉकबस्टर होगा।'
एक ने लिखा, 'यह अच्छी बात है कि अजय घड़ी-घड़ी अपनी फिल्में लाकर लोगों को पका नहीं रहे हैं। फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला सटीक है।'
एक लिखते हैं, 'वाह! महाशिवरात्रि की छुट्टी में फिल्म को दोगुना मुनाफा होगा।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
This will be a blockbuster, considering how good first part was
— Nimrit Sinh (@Nimritye) September 11, 2024
आगाज
21 फरवरी, 2025 को पर्दे पर आएगी 'रेड 2'
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बन रही इस क्राइम ड्रामा फिल्म में अजय एक बार फिर IRS अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
इसका निर्माण पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज की ओर से किया जा रहा है। 'रेड 2' अब 21 फरवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी।
'रेड 2' में वाणी कपूर नजर आएंगी। वह फिल्म में अजय की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। रेड में यह भूमिका अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने निभाई थी।