मशहूर आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का निधन, दुलकर सलमान ने दी श्रद्धांजलि
दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का निधन हो गया है। उन्होंने महज 50 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। सुनील का निधन गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, तीन दिन पहले पैर में सूजन की वजह से उन्हें अस्पलात में भर्ती कराया गया था। सुनील के निधन की जानकारी दुलकर सलमान ने दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी एक तस्वीर साझा करते हुए भावुक नोट भी लिखा है।
सुनील बाबू रहे इन फिल्मों का हिस्सा
सुनील ने 'बैंगलोर डेज' और 'गजनी' समेत कई बड़ी फिल्मों पर काम किया था। पिछले कई दिनों से वह थलपति विजय की फिल्म 'वरिसू' को लेकर चर्चा में थे। सुनील ने मलयालम, तेलुगू, तमिल और हिंदी में आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में भी काम किया। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म के साथ हिंदी सिनेमा को 'सिंह इज किंग', 'पा' और 'लक्ष्य' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'रोज' के लिए आर्ट डायरेक्शन भी किया है।