Page Loader
'टाइगर 3': क्या 'पठान' के जिम से होगी आतिश की टक्कर? इमरान हाशमी ने किया खुलासा
क्या स्पाई यूनिवर्स की फिल्म में आमने-सामने होंगे जिम और आतिश?

'टाइगर 3': क्या 'पठान' के जिम से होगी आतिश की टक्कर? इमरान हाशमी ने किया खुलासा

लेखन मेघा
Nov 19, 2023
12:56 pm

क्या है खबर?

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' छाई हुई है। फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है और यह जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म में इस बार टाइगर का सामना आतिश से हुआ है, जिसका किरदार इमरान हाशमी ने निभाया और वह इसमें खूब जचे हैं। अब हाल ही में इमरान ने फिल्म 'पठान' के जिम (जॉन अब्राहम) और स्पाई यूनिवर्स के खलनायकों के साथ आतिश का आमना-सामना होने के बारे में बात की।

बयान

क्रॉसओवर को लेकर इमरान ने कही ये बात

पिंकविला से बातचीत के दौरान इमरान कहते हैं कि वह फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते, लेकिन लोग पूछ रहे हैं कि आतिश कैसे स्पाई यूनिवर्स में बाकी खलनायकों संग जगह बनाएंगा। उन्होंने कहा कि हमेशा एक कहानी पहले से ही होती है। ऐसे में जिम और आतिश या स्पाई यूनिवर्स का कोई अन्य खलनायक किसी भी समय मिल सकता है। वह कहते हैं कि शायद खलनायक योजना बनाए और दूसरे को नीचे लाने की कोशिश करे।

खौफ

नकारात्मक किरदार निभाने से डरते हैं इमरान-जॉन 

इस दौरान इमरान ने बताया कि वह और जॉन दोनों नकारात्मक किरदारों को करने से डरते थे। ऐसे में इमरान से जॉन ने कहा था कि वह दर्शकों को उनके किरदार के पसंद आने की उम्मीद कर रहे हैं। इमरान कहते हैं कि उन्होंने और जॉन ने पहले भी नकारात्मक भूमिका निभाई है, लेकिन इन फिल्मों में खलनायक बनना थोड़ा अलग है। ऐसे में दोनों सितारों ने भगवान से मदद मांगी और अच्छा होने की उम्मीद की।

वजह

...इसिलए इमरान ने छुपाकर रखी 'टाइगर 3' की पहचान 

'टाइगर 3' का ट्रेलर सामने आने से पहले इमरान के नाम पर निर्माताओं ने मुहर नहीं लगाई थी और न ही अभिनेता ने कुछ कहा था। ऐसे में उन्होंने फिल्म का हिस्सा न होने के लिए काफी झूठ बोलने पड़े। अभिनेता कहते हैं कि यह पहले से ही तय था कि उनके फिल्म में शामिल होने की बात सामने नहीं आएगी। हालांकि, इंडस्ट्री के सितारे जानते थे, लेकिन उन्होंने खुद से इसकी पुष्टि नहीं की ताकि मजा खराब न हो।

गाने

'टाइगर 3' में भी हो सकता था  इमरान का रोमांटिक गाना

इमरान ने यह भी बताया कि संगीतकार प्रीतम चाहते थे कि उनके किरदार आतिश के लिए फिल्म में एक रोमांटिक गाना हो और उन्होंने टीम को मनाने की कोशिश भी की थी। वह कहते हैं कि अगर ऐसा होता तो फिल्म की गति बर्बाद हो जाती। फिल्म में एक्शन के साथ कहानी आगे बढ़ती है इसलिए उन्हें लगता है गाना सही नहीं रहता। अब वह समय चला गया जब फिल्म में 6 गाने आसानी से डाले जा सकते थे।

जानकारी

'टाइगर 3' की इतनी हुई कमाई

'टाइगर 3' की भारत में कमाई 250 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रही है। इसके अलावा दुनियाभर में भी यह 322 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने 'पठान' और ऋतिक रोशन ने 'वॉर' के एजेंट कबीर बनकर कैमियो किया था।

पोल

आपको 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी खलनायक के रूप में कैसे लगे?