'टाइगर 3' के ट्रेलर से पहले सामने क्यों नहीं आई इमरान हाशमी की झलक? किया खुलासा
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर बीते दिन (16 अक्टूबर) जारी होने के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है। इस बार फिल्म में सलमान का सामना इमरान हाशमी से होगा, जिन्हें खलनायक के रूप में पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर से पहले फिल्म में इमरान की मौजूदगी को निर्माताओं ने पूरी तरह से गुप्त रखा था तो टीजर में भी अभिनेता की झलक नहीं दिखी थी। अब इमरान ने इसकी वजह का खुलासा किया है।
आतिश बन टाइगर के लिए खतरा बनेंगे इमरान
'टाइगर 3' में इमरान का किरदार आतिश, अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर का सबसे बड़ा कांटा है। DNA से इमरान ने बताया कि आतिश एक ऐसा किरदार है, जो गुस्से से भरा हुआ है और टाइगर को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस किरदार का दिमाग उसका सबसे बड़ा हथियार है और वह अपनी योजना को अंजाम देने के लिए विभिन्न देशों के अधिकारियों को अपने साथ लाने की ताकत भी रखता है।
...इसलिए छुपाकर रखा गया इमरान का किरदार
इमरान का कहना है कि वह बॉलीवुड में सबसे अलग खलनायकों की भूमिका निभाते हैं और अब यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनकर खुश हैं। उन्होंने कहा, "स्पाई यूनिवर्स के खलनायक फिल्म के लिए अहम होते हैं। ये कहानी को नया मोड़ देते और दर्शकों को हैरान कर देते हैं, इसलिए आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि मेरा किरदार भी लोगों को आश्चर्यचकित कर दे।" यही वजह है कि इमरान के किरदार को गुप्त रखने की योजना बनाई गई।
लोगों की सराहना से खुश हैं अभिनेता
इमरान ने बताया कि वह अपने किरदार के बारे में लोगों को बताना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते थे। उन्हें पता था कि जब उनका लुक सामने आएगा तो दर्शक पसंद करेंगे, जैसा ट्रेलर के जारी होने के बाद से हो भी रहा है। अभिनेता बताते हैं कि फिल्म के ट्रेलर के साथ खलनायक को सामने लाने का निर्णय पहले से ही तय था और अब उन्हें खुशी हैं कि लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।
ये हैं स्पाई यूनिवर्स के खलनायक
स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत 'एक था टाइगर' से हुई थी, जिसमें गैवी चहल खलनायक की भूमिका में दिखाई दिए थे। इसके बाद आई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में सज्जाद डेलाफ्रूज, 'वॉर' में टाइगर श्रॉफ और 'पठान' में जॉन अब्राहम खलनायक बने थे।
इस दिन रिलीज होगी 'टाइगर 3'
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' के साथ सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी सातवीं बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। दोनों टाइगर फ्रैंचाइजी की पहली दोनों किस्तों में भी साथ नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। अब 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। इसमें शाहरुख खान भी कैमियो करेंगे और पठान बनकर टाइगर (सलमान) की मदद करते हुए नजर आएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
इमरान ने 2002 में विक्रम भट्ट की फिल्म 'राज' से बतौर सहायक निर्देशक करियर की शुरुआत की। 2003 में उन्हें फिल्म 'फुटपाथ' में अभिनय करने का मौका मिला, लेकिन पहचान उन्हें 'मर्डर' (2004) से मिली थी। मालूम हो कि इमरान, महेश भट्ट के भतीजे हैं।