
'टाइगर 3' में विलेन बनने को तैयार नहीं थे इमरान हाशमी, जानिए फिर कैसे हुए राजी
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' जब से रिलीज हुई है, यह लगातार सुर्खियों में है। फिल्म पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर खूब नोट छाप रही है।
इस फिल्म में इमरान हाशमी के किरदार पर खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने इसमें विलेन बनकर दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया।
हाल ही में उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका पर बात की और बताया कि वह इसे लेकर बड़े असमंजस में थे।
प्रस्ताव
कैसे मिली 'टाइगर 3'?
ANI से इमरान ने कहा, "लॉकडाउन के बाद मुझे कास्टिंग निदेशक शानू शर्मा का फोन आया। उन्होंने कहा क्या आप मनीष शर्मा के साथ कॉफी पीना पसंद करेंगे। मैं वहां पहुंचा तो मनीष ने मुझे बताया कि वह 'टाइगर 3' में खलनायक की भूमिका के लिए किसी को ढूंढ रहे हैं।"
इमरान के मुताबिक, शुरू में उनके लिए यह किरदार स्वीकार करना आसान नहीं था, क्योंकि एक खलनायक को लेकर सभी के दिलों-दिमाग में पहले से ही धारणा होती है।
रजामंदी
...इसलिए भरी फिल्म के लिए हामी
इमरान ने आगे कहा, "शुरुआत में मुझे संदेह था, क्योंकि जब आप खलनायक के बारे में सुनते हैं तो एक पूर्वकल्पित धारणा होती है, लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे किरदार में गहराई दिखी और इसमें कई परतें हैं, जो मुझे पसंद आईं, इसलिए मैंने फिल्म के लिए हां कहा।"
इमरान ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए हां इसलिए की, क्योंकि एक अभिनेता के रूप में उन्हें अपना अलग पक्ष दिखाने का मौका मिला।
असर
'टाइगर 3' में छा गए इमरान
सलमान इस फिल्म में अपने चितपरिचित अंदाज में नजर आए। सबसे मजबूत पक्ष इस फिल्म का इमरान ही हैं। उन्होंने अपनी भूमिका में पूरी जान लगा दी। पर्दे पर इमरान की मेहनत साफ नजर आती है।
उन्हें विलेन के अंदाज में देखने का एक अलग ही अनुभव है। उनके हाव-भाव से लेकर आवाज और लुक सबकुछ दमदार है।
कुल मिलाकर इमरान अपनी भूमिका में खूब जमे। दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी उनकी जमकर तारीफ की।
रिलीज तारीख
12 नवंबर को रिलीज हुई थी फिल्म
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन 'टाइगर 3' की कमाई पहले दिन से आधी रह गई है। जहां सलमान की इस फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं चौथे दिन यानी अपने पहले बुधवार को इस फिल्म ने आधी यानी मात्र 22 करोड़ रुपये की कमाई की है।
हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और हो सकता है कि असली आंकड़े कुछ करोड़ और अधिक हो।
यह फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में आई थी।