'ग्राउंड जीरो' का पहला गाना 'सो लेने दे' हुआ रिलीज, जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर
क्या है खबर?
अभिनेता इमरान हाशमी काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान तेजस देओस्कर ने संभाली है, वहीं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर फिल्म के निर्माता हैं।
अब निर्माताओं ने 'ग्राउंड जीरो' का पहला गाना 'सो लेने दे' जारी कर दिया है, जिसे जुबिन नौटियाल और अफसाना खान ने मिलकर गाया है।
ग्राउंड जीरो
कब रिलीज होगी फिल्म?
'ग्राउंड जीरो' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पिछले 50 वर्षों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन में से एक को दिखाया जाएगा।
फिल्म में इमरान डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में नजर आएंगे।
साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
He won the fight, but not without scars. #SoLeneDe — Song out now.
— Zee Music Company (@ZeeMusicCompany) April 14, 2025
⏯️Listen now: https://t.co/Ur2PYDZqGV@emraanhashmi @SaieTamhankar @zyhssn @JubinNautiyal #AfsanaKhan @tanishkbagchi @purevayu @tejasdeoskar @ritesh_sid @FarOutAkhtar @sanchit421 @iampriyadarshee #GroundZero pic.twitter.com/6QXvfPmGVj