
'ग्राउंड जीरो' से इमरान हाशमी की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख का भी ऐलान
क्या है खबर?
पिछली बार इमरान हाशमी वेब सीरीज 'शोटाइम' में नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
आने वाले समय में इमरान एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में नजर आएंगे। 'ग्राउंड जीरो' भी इन्हीं में से एक है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान तेजस देओस्कर ने संभाली है।
अब आखिरकार 'ग्राउंड जीरो' से इमरान की पहली झलक सामने आ गई है।
तारीख
कब रिलीज होगी फिल्म?
'ग्राउंड जीरो' के पहले पोस्टर में इमरान हाथ में बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं। उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में इमरान डिप्टी कमांडेंट की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। 'ग्राउंड जीरो' को 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
इमरान के साथ फिल्म में साई ताम्हणकर नजर आएंगी। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The untold story of a mission that changed Kashmir forever. #GroundZero in cinemas on 25th April, 2025. #AbPrahaarHoga@SaieTamhankar @zyhssn @tejasdeoskar @ritesh_sid @FarOutAkhtar @sanchit421 @iampriyadarshee @J10kassim @vishalrr #SundeepSidhwani @Sheksabhi @Roynishikant… pic.twitter.com/kN00wLpZhN
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) March 27, 2025