
नीरज पांडे की वेब सीरीज में नजर आ सकते हैं इमरान हाशमी, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेता इमरान हाशमी को पिछली बार फिल्म वेब सीरीज 'शोटाइम' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह और मौनी रॉय जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
अब खबर आ रही हैं कि इमरान ने जाने-माने निर्देशक नीरज पांडे के साथ एक हाथ मिलाया है।
दरअसल, नीरज एक दिलचस्प वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसमें इमरान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
रिपोर्ट
इमरान को पसंद आ गई कहानी
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीरज अपनी आगामी वेब सीरीज के लिए इमरान से बातचीत कर रहे हैं। दोनों के बीच कई मुलाकात हो चुकी हैं।
कहा जा रहा है इमरान को सीरीज की कहानी पसंद आ गई है और वह इसके लिए राजी भी हो गए हैं। नीरज और इमरान के बीच यह पहला सहयोग होने वाला है।
बता दें कि नीरज और इमरान की यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस खबर का आधिकारिक ऐलान जल्द होगा।
इमरान
'गुडाचारी 2' में नजर आएंगे इमरान
काम के मोर्चे पर बात करें तो इमरान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गुडाचारी 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म साल 2018 में आई स्पाई थ्रिलर फिल्म 'गुडाचारी' का सीक्वल है।
इस फिल्म में अदिवी शेष मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार मधु शालिनी के साथ बनी है।
यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी।