Page Loader
इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, रोकी फिल्म 'दे कॉल हिम OG' की शूटिंग 
इमरान हाशमी को हुआ डेंगू (तस्वीर: इंस्टा/@therealemraan)

इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, रोकी फिल्म 'दे कॉल हिम OG' की शूटिंग 

May 28, 2025
05:54 pm

क्या है खबर?

अभिनेता इमरान हाशमी को डेंगू हो गया है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ सप्ताह आराम करने की सलाह दी है। डेंगू होने के बाद इमरान ने अपनी आगामी फिल्म 'दे कॉल हिम OG' की शूटिंग रोक दी है, जिसके हीरो पवन कल्याण हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान पिछले कुछ दिनों से मुंबई के गोरेगांव के आरे कॉलोनी में फिल्म 'OG' की शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग के दौरान अभिनेता को डेंगू हो गया।

रिपोर्ट

अपने घर पर आराम कर रहे इमरान

एक सूत्र ने बताया कि इमरान की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और उनमें डेंगू जैसे लक्षण थे। डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने अपनी जांच करवाई और जांच में पता चला कि उन्हें डेंगू है। डॉक्टरों ने इमरान को आराम करने की सलाह दी है। वह अपने घर पर आराम कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म 'OG' की शूटिंग रोक दी है। एक बार जब इमरान ठीक हो जाएंगे तो वह 'OG' की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।

OG

'OG' के बारे में जानिए

'OG' को 25 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इमरान के अलावा इस फिल्म में पवन कल्याण और प्रियंका मोहन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साउथ के जाने-माने निर्देशक सुजीत ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए इमरान तेलुगू सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं।