'ग्राउंड जीरो' का टीजर जारी, इस भूमिका में नजर आए इमरान हाशमी
क्या है खबर?
अभिनेता इमरान हाशमी मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान तेजस देओस्कर ने संभाली है, वहीं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर फिल्म के निर्माता हैं।
इमरान के साथ इस फिल्म में साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी और दीपक परमेश जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
अब 'ग्राउंड जीरो' का टीजर सामने आ गया है, जिसमें इमरान का धाकड़ अवतार दिख रहा है।
रिलीज तारीख
कब रिलीज होगी फिल्म?
'ग्राउंड जीरो' के टीजर में इमरान का धांसू अवतार दिख रहा है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में इमरान डिप्टी कमांडेंट की भूमिका में नजर आएंगे।
निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'बहादुरी, बलिदान और एक मिशन जिसने सब कुछ बदल दिया।'
बता दें कि 'ग्राउंड जीरो' को 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Bravery, sacrifice, and a mission that changed everything. #GroundZero teaser out now! #AbPrahaarHoga@emraanhashmi @SaieTamhankar @zyhssn @tejasdeoskar @ritesh_sid @FarOutAkhtar @sanchit421 @iampriyadarshee @J10kassim @vishalrr #SundeepSidhwani @Sheksabhi @Roynishikant… pic.twitter.com/76RQbpr2RG
— Excel Entertainment (@excelmovies) March 28, 2025