रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में दिखेंगे इमरान हाशमी और सहर बाम्बा
इमरान हाशमी एक ऐसे हीरो हैं, जिन्होंने फिल्मों के अलावा म्यूजिक वीडियो में भी अपना जलवा दिखाया है। हाल में वह गायक बी प्राक के म्यूजिक वीडियो में सहर बाम्बा के साथ रोमांस करते हुए नजर आए। इमरान और सहर अभिनीत प्राक का गाना 'इश्क नहीं करते' को दुनियाभर में खूब प्यार मिला। खबरों की मानें तो अब इमरान और सहर की जोड़ी एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली है।
उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी फिल्म
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में इमरान और सहर मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान कोई नवोदित निर्देशक (जो निर्देशन में डेब्यू करेंगे) संभालने वाले हैं। अब 'इश्क नहीं करते' के बाद दोनों की जोड़ी को पहली बार फिल्मों में साथ देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।
एक प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस इमरान-सहर को करेगा कास्ट- सूत्र
इस प्रोजेक्ट को लेकर एक सूत्र ने कहा, "उनके गाने को दर्शकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद एक प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस आगे आया है, जो दोनों कलाकारों को उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए कास्ट करेगा।" सूत्र ने आगे बताया, "जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब गाने की बात आती है, तो इमरान एक हिट मशीन हैं। कुछ अद्भुत गानों के साथ एक पूरी फीचर फिल्म में इमरान और सहर का होना दर्शकों के लिए एक ट्रीट होगा।"
जानिए कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
खबरों की मानें तो यह प्रोजेक्ट अभी प्रारंभिक अवस्था में है। इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में दोनों कलाकार फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। फिलहाल इसका शेड्यूल तय नहीं हुआ है।
सहर ने 'पल पल दिल के पास' से रखा बॉलीवुड में कदम
सहर एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ की थी। दोनों ने 2019 में फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में अपना आगाज किया था। डेब्यू फिल्म के बाद से ही सहर को खास मौके नहीं मिले। इसलिए इमरान के साथ उनकी यह थ्रिलर फिल्म काफी महत्वपूर्ण है। इंस्टाग्राम पर यह अभिनेत्री फैंस से रूबरू होती रहती हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछले साल इमरान को सिंगर जुबिन नौटियाल के म्यूजिक वीडियो 'लुट गए' में देखा गया था, जो सुपर-डुपरहिट हुआ था। यह यूट्यूब पर 2021 का सबसे अधिक देखा जाने वाला म्यूजिक वीडियो बना था।
ये हैं इमरान की आगामी फिल्में
हालिया रिलीज हुई फिल्मों में इमरान का जादू नहीं चल पाया है। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल दर्शकों के बीच आएगी। इमरान साउथ फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनका नाम अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'सेल्फी' से भी जुड़ चुका है।