Page Loader
हॉलीवुड प्रोजेक्ट में जल्द नजर आ सकते हैं इमरान हाशमी
इमरान हाशमी हॉलीवुड में करेंगे एंट्री

हॉलीवुड प्रोजेक्ट में जल्द नजर आ सकते हैं इमरान हाशमी

Nov 16, 2021
03:35 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के कई कलाकार हॉलीवुड में अपना परचम लहरा चुके हैं। आमतौर पर इंडस्ट्री के सभी कलाकारों का सपना होता है कि वे हॉलीवुड के जरिए अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाएं। इस कड़ी में दिग्गज अभिनेता इमरान हाशमी का नाम भी जुड़ गया है। इमरान की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'Dybbuk' को फैंस हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों की तरह मान रहे हैं। खबरों की मानें तो इमरान को हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है।

बयान

मैं हॉलीवुड में अवसर तलाश रहा हूं- इमरान

द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट की मानें तो इमरान आने वाले दिनों में एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। एक सूत्र ने बताया कि इमरान को एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है। मेकर्स अभिनेता से बातचीत में लगे हैं। जब न्यूज पोर्टल ने इमरान से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, "हां, मैं हॉलीवुड में अवसर तलाश रहा हूं, लेकिन मैं इसे गुप्त रखना चाहता हूं।"

प्रतिक्रिया

सही समय आने पर खुलासा करेंगे इमरान

इमरान ने आगे कहा कि सही समय आने पर वह सबकुछ बता देंगे। इमरान को खुशी है कि उनके प्रशंसकों ने उनकी फिल्म 'Dybbuk' की तुलना हॉलीवुड फिल्मों से की है। इमरान के प्रशंसकों का मानना है कि यह फिल्म केवल सुपरनैचुरल ही नहीं है, बल्कि इसमें अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर कहानी बुनी गई है। फैंस की मानें तो किसी हिन्दी फिल्म में पहली बार यहूदियों के पौराणिक कथाओं पर प्रकाश डाला गया है।

OTT रिलीज

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी 'Dybbuk'

ऐसी चर्चा है कि 'Dybbuk' के हॉलीवुड फिल्मों से तुलना के कारण ही उन्हें इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। यह मलयालम की सुपरहिट फिल्म 'इजरा' की हिन्दी रीमेक है। 'इजरा' एक सुपरनैचुरल फिल्म है, जिसका निर्देशन साउथ डायरेक्टर जया कृष्णन ने किया था। फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रिया आनंद ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

वर्कफ्रंट

ये हैं इमरान की आगामी फिल्में

इमरान संजय गुप्ता के निर्देशन वाली हाल में रिलीज हुई फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आए हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी दिखे थे। वह आगामी फिल्म 'फादर्स डे' में भी नजर आने वाले हैं। वह सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची कर रही हैं। वह बलविंदर सिंह जंजुआ की फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास है' में नजर आ सकते हैं।