Page Loader
फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ नोरा फतेही भी आएंगी नजर- रिपोर्ट

फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ नोरा फतेही भी आएंगी नजर- रिपोर्ट

May 13, 2021
11:25 am

क्या है खबर?

टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'गणपत' पिछले काफी समय से चर्चा में है। बताया जा रहा था कि फिल्म में दो हीरोइनें होंगी। कृति सेनन को फिल्म के लिए पहले चुन लिया गया था, लेकिन दूसरी हीरोइन का नाम फाइनल नहीं हुआ था। अब खबर है कि इस फिल्म की दूसरी लीड हीरोइन के नाम पर भी निर्माताओं की मुहर लग चुकी है। फिल्म में नोरा फतेही की एंट्री हो गई है। आइए जानते हैं और क्या कुछ जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

फिल्म में एक बेहद अहम भूमिका निभाएंगी नोरा

पीपिंगमूून के मुताबिक नोरा फतेही इस फिल्म से जुड़ गई हैं। वह फिल्म की दूसरी हीरोइन होंगी और इसमें वह एक बेहद अहम किरदार निभाती दिखेंगी। हालांकि, उनका रोल कृति सेनन से छोटा होगा। कृति फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करती दिखेंगी। नोरा की भूमिका को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि टाइगर की फिल्मों में हीरोइनें आईकैंडी बनकर रह जाती हैं, लेकिन इस फिल्म में दोनों ही अभिनेत्रियों का किरदार दमदार होगा।

जानकारी

बॉक्सिंग रिंग के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी 'गणपत' की कहानी

'गणपत' का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं और जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं। इसकी कहानी बॉक्सिंग रिंग के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म में टाइगर बॉक्सर बने हैं। 'गणपत' दो भागों में बनेगी। फिल्म का नाम 'गणपत' इसलिए रखा गया है क्योंकि बॉक्सर बने टाइगर फिल्म में गणपति के भक्त बताए गए हैं। कृति सेनन दूसरे पार्ट में भी दिखेंगी, लेकिन नोरा सिर्फ पहले पार्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। फिल्म में टाइगर धांसू एक्शन करते दिखेंगे।

खुलासा

फरवरी में फिल्म से जारी हुआ था कृति का फर्स्ट लुक

इस साल फरवरी में 'गणपत' से कृति सेनन का फर्स्ट लुक सामने आया था। फिल्म में कृति के किरदार का नाम जस्सी है। उन्होंने ट्विटर पर अपना पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'जस्सी से मिलिए। इसके लिए बेहद उत्साहित हूं। अपने ख़ास टाइगर श्रॉफ के साथ फिर आ रही हूं। शूट शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। आओ, बेहतरीन काम करें।' बता दें कि कृति और टाइगर इससे पहले फिल्म 'हीरोपंती' में साथ काम कर चुके हैं।

वर्कफ्रंट

इन दो फिल्मों में भी दिखाई देंगी नोरा

नोरा इन दिनों दो फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। एक है अजय देवगन की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और दूसरी है 'सत्यमेव जयते 2'। दोनों ही फिल्मों में नोरा एक खास भूमिका निभाने वाली है। बता दें कि नोरा अपने डांस से लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने 'दिलबर..' ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इसके बाद उन पर फिल्माया गया गाना 'साकी साकी' भी सुपर-डुपरहिट हुआ था।