LOADING...
सट्टेबाजी ऐप मामले में बुरी फंसीं उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती पर भी ED ने कसा शिकंजा
उर्वशी रौतेला को ED का समन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urvashirautela)

सट्टेबाजी ऐप मामले में बुरी फंसीं उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती पर भी ED ने कसा शिकंजा

Sep 14, 2025
04:28 pm

क्या है खबर?

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पहले से ही इसकी जांच के दायरे में शामिल थीं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) उर्वशी रौतेला को 1xBet सट्टेबाजी मामले में उन्हें एक बार फिर तलब किया है। अभिनेत्री को 16 सितंबर को दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पेश होना है। उनके साथ-साथ बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को भी समन भेजा गया है।

पूछताछ

पहले भी उर्वशी से पूछताछ कर चुका ED 

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स मामले में पहले भी ED बड़ी कार्रवाई कर चुका है। इसी केस में अभिनेता सोनू सूद और उर्वशी से पूछताछ भी हुई थी। इस मामले में कई बड़े खिलाड़ियों से भी पूछताछ की जा चुकी है। अब मिमी चक्रवर्ती और उर्वशी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। मिमी को 15 सितंबर तो उर्वशी को 16 सितंबर को 1xBet अवैध सट्टा मामले में समन जारी हुआ है। दोनों को दिल्ली मुख्यालय में पेश होना है।

सितारे

ये सितारे भी जांच के दायरे में शामिल

कलाकारों के अलावा इसी अवैध ऐप सट्टेबाजी मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना से भी ED अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं। उधर विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज और राणा दग्गुबाती भी जांच के घेरे में हैं। सरकारी प्रतिबंध को नजरअंदाज करते हुए ऐप 1xBet ने जानी-मानी हस्तियों और इन्फ्लुएंसर्स के साथ साझेदारी करके बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल की है। अभी इस मामले में उर्वशी और मिमी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

मुसीबत

बढ़ सकती हैं उर्वशी की मुश्किलें

पहले भी उर्वशी को तलब किया गया था। अब देखना होगा कि 16 सितंबर को जब वो ED के सामने पेश होंगी उसके बाद क्या जानकारी सामने आती है। कुछ महीने पहले ये जानकारी सामने आई थी कि इस सट्टेबाजी ऐप ने प्रचार पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे। इन सितारों पर इस ऐप के प्रचार से जुड़े होने का आरोप है। इसी मामले में अब ED एक बार फिर से उर्वशी से पूछताछ करना चाहता है।

वर्कफ्रंट

उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्में

काम के मोर्चे पर बात करें तो उर्वशी इस साल 2 फिल्मों में दिखी हैं। सबसे पहले वो जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'डाकू महाराज' में दिखी थीं, जिसमें लीड रोल में नंदमुरी बालाकृष्ण थे। उसके बाद उर्वशी सनी देओल की फिल्म 'जाट' में नजर आईं। ये फिल्म अप्रैल में आई थी। अब उर्वशी अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगी, वहीं जस्सी गिल के साथ उनकी 'कसूर 2' भी आ रही है।