Page Loader
फरहान की 'जी ले जरा' में क्यों हीरो नहीं बनना चाहते पुरुष कलाकार?
'जी ले जरा' में क्यों हीरो नहीं बनना चाहते पुरुष कलाकार?

फरहान की 'जी ले जरा' में क्यों हीरो नहीं बनना चाहते पुरुष कलाकार?

Nov 30, 2021
10:33 am

क्या है खबर?

फरहान अख्तर ने अगस्त में रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान किया था। इस फिल्म के निर्देशन की कमान फरहान ही संभालेंगे। यह एक महिला केंद्रित रोड ट्रिप फिल्म है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट अपने अभिनय का जादू बिखेरेंगी। फरहान फिल्म के लिए पुरुष कलाकारों को कास्ट करने में जुटे हैं। ऐसी चर्चा है कि फरहान की इस फिल्म में कोई बड़ा पुरुष कलाकार हीरो बनने के लिए तैयार नहीं है।

रिपोर्ट

बड़े कलाकारों को लगता है कि महिलाओं की भूमिकाएं महत्वपूर्ण हैं- सूत्र

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान की 'जी ले जरा' में इंडस्ट्री के बड़े कलाकार हीरो बनने से इनकार कर रहे हैं। सूत्र ने कहा, "जब फीमेल लीड की कास्टिंग पहले से ही हो चुकी होती है, तो मेल लीड को कास्ट करना कठिन होता है। सभी बड़े कलाकारों को लगता है कि महिलाओं की भूमिकाएं महत्वपूर्ण हैं, जबकि पुरुषों का किरदार छोटा होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। 'जी ले जरा' में पुरुष कलाकारों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।"

कास्टिंग

खुद को कास्ट कर उदाहरण प्रस्तुत करना चाहते हैं फरहान

फरहान चाहते हैं कि प्रियंका, कैटरीना और आलिया की तिकड़ी के अपोजिट तीन बड़े अभिनेताओं को कास्ट किया जाए। ऐसी रिपोर्ट है कि इन तीन अभिनेताओं में एक नाम फरहान का भी हो सकता है। वह खुद को फिल्म में एक अभिनेता के तौर पर कास्ट कर सकते हैं। इस प्रकार वह एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं कि महिला केंद्रित फिल्म में पुरुष कलाकार के लिए भी बहुत कुछ है।

बयान

फरहान ने फिल्म को लेकर क्या कहा था?

हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि इस फिल्म में फरहान, ऋतिक रोशन और अभय देओल की तिकड़ी कैमियो की भूमिका में नजर आएगी। फिल्म को लेकर फरहान ने ट्वीट कर लिखा था, 'क्या किसी ने रोड ट्रिप के बारे में कहा है? बतौर डायरेक्टर अपनी अगली फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान कर बहुत रोमांचित हूं। इसकी घोषणा करने के लिए 'दिल चाहता है' के 20 साल पूरा करने से बढ़िया मौका और क्या हो सकता है?'

रोड ट्रिप

रोड ट्रिप पर निकलेंगी प्रियंका, कैटरीना और आलिया

फिल्म 'जी ले जरा' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। यह पहला मौका होगा, जब इंडस्ट्री की तीन शानदार अभिनेत्रियां कैटरीना, आलिया और प्रियंका एक साथ होंगी। इस फिल्म से फरहान भी निर्देशन में वापसी करने वाले हैं। फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग उत्तर भारत में होगी। 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की तरह इस फिल्म में महिला पात्रों को अलग-अलग जगहों की यात्रा करते हुए दिखाया जाएगा।