अगले साल की शुरुआत में शादी करने की तैयारी में निर्देशक लव रंजन- रिपोर्ट
एक तरफ जहां बॉलीवुड की कई जोड़ियां अपने रिश्ते को शादी का नाम दे चुकी हैं, वहीं अब निर्देशक लव रंजन भी अपना घर बसाने के लिए तैयार हैं। लव अक्सर अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह अपनी निजी जिंदगी पर कम ही बात करते हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधे हैं और अब बॉलीवुड से अगला नंबर शायद लव रंजन का है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
शुरू हो गईं शादी की तैयारियां
पिंकविला को मिली जानकारी के मुताबिक, लव अगले साल जनवरी में शादी कर रहे हैं। यह एक निजी समारोह होगा, जिसमें सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के करीबी शामिल होंगे। पोर्टल को सूत्र ने बताया है कि लव की होने वाली पत्नी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं, लेकिन दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और अब उन्होंने शादी का मन बना लिया है। शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं और निमंत्रण देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
नुसरत भरूचा के साथ जुड़ चुका है लव रंजन का नाम
अब लव रंजन की होने वाली पत्नी के बारे में तो कोई खास जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन एक समय उनका नाम अभिनेत्री नुसरत भरूचा के साथ जरूर जुड़ चुका है। खबरें आई थीं कि 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के बाद से लव और नुसरत के बीच प्यार परवान चढ़ा था। हालांकि, उन्होंने अपने इस रिश्ते से इनकार किया था। इससे पहले दोनों 'प्यार का पंचनामा', 'आकाशवाणी' और 'प्यार का पंचनामा 2' में साथ काम कर चुके थे।
'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने लव को दिलाई जबरदस्त लोकप्रियता
लव के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से निर्देशन की दुनिया में आगाज किया था और उनकी यह फिल्म ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों की कसौटी पर भी खरी उतरी थी। इसके बाद वह 'आकाशवाणी', 'प्यार का पंचनामा 2' जैसी फिल्में भी लाए, लेकिन 2018 में आई उनकी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई। वह इस फिल्म के लेखकों और सह-निर्माताओं में भी शामिल थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
लव ना सिर्फ एक अच्छे निर्देशक, बल्कि एक शानदार निर्माता भी हैं। उन्होंने सबसे पहले फिल्म 'लाइफ सही है' के प्रोडक्शन का काम संभाला था। इसके बाद 'जय मम्मी दी', 'दे दे प्यार दे', 'छलांग' और 'मलंग जैसी फिल्मों से भी वह बतौर निर्माता जुड़े।
ये हैं लव की आने वालीं फिल्में
लव की आने वालीं फिल्मों की बात करें तो वह रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया को लेकर एक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसके अलावा वह विशाल भारद्वाज के साथ मिलकर मल्टीस्टारर फिल्म 'कुत्ते' के प्रोडक्शन से जुड़े हैं। इस फिल्म में तब्बू, अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज नजर आएंगे। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक के निर्माता भी लव रंजन ही हैं।