Page Loader
सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी अब फिर जमेगी, 'बब्बर शेर' के लिए मिलाया हाथ
निर्देशक कबीर खान और सलमान खान इस फिल्म के लिए आए साथ

सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी अब फिर जमेगी, 'बब्बर शेर' के लिए मिलाया हाथ

लेखन पलक
Jan 03, 2024
01:17 pm

क्या है खबर?

पिछले साल के अंत में 'टाइगर 3' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाले सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खबर है कि 2023 में अपने एक्शन अवतार से प्रभावित करने वाले अभिनेता अब जल्द ही अपने पसंदीदा निर्देशकों में से एक कबीर खान के साथ वापसी करने वाले हैं। दरअसल, कबीर ने सलमान को अपनी एक नई फिल्म का प्रस्ताव दिया है, जिसका नाम 'बब्बर शेर' है। इस खबर ने बॉलीवुड गलियारों में हलचल बढ़ा दी है।

बब्बर शेर

सलमान के पास 'बब्बर शेर' लेकर पहुंचे कबीर 

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली सलमान और कबीर की ये जोड़ी दर्शकों को लुभाने वापस लौट रही है। निर्देशक के करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि कबीर ने सलमान को 'बब्बर शेर' नाम की एक फिल्म का प्रस्ताव दिया है। सूत्रों के मुताबिक, 'सलमान, कबीर की पहली पसंद हैं। उन्हें लगता है कि यह किरदार सलमान के अलावा किसी और अभिनेता पर नहीं जमेगा।

चौथी फिल्म

फिल्म को लेकर उत्साहित हैं सलमान 

सूत्रों ने आगे बताया कि कबीर अब तक सलमान से कई बार मिल चुके हैं। निर्देशक और अभिनेता के बीच इस महीने भी मुलाकातों का सिलसिला जारी रहने वाला है। सलमान फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। अब अगर बात बन जाती है तो यह सलमान और कबीर की साथ में चौथी फिल्म होगी।" दरअसल, इससे पहले दोनों 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान' और 'ट्यूबलाइट' जैसी 3 फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।

पहली बार नवंबर में हुई थी मुलाकात 

अगले 45 दिनों में होगा फैसला

बता दें कि सलमान और कबीर पहली बार फिल्म पर चर्चा करने के लिए नवंबर और दिसंबर के महीने में मिले थे। निर्देशक ने अभिनेता से जनवरी के आखिर तक पूरी स्क्रिप्ट के साथ उनके पास वापस आने का वादा किया था और ऐसे में अब वह अपना वादा पूरा करने की तैयारी में हैं। फिल्म पर अगले 45 दिनों में सलमान और कबीर अंतिम फैसला लेने वाले हैं। खुद कबीर भी इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।

आगामी फिल्में

सलमान और कबीर की आने वाली दूसरी फिल्म

सलमान को आखिरी बार फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स की 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ देखा गया था।फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रया मिली थी। 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 282.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब वह जल्द ही 'टाइगर वर्सेज पठान' में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगें, वहीं कबीर फिल्म 'चंदू चैंपियन' के साथ पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।