फिल्म 'चंदू चैंपियन' का नया पोस्टर जारी, कार्तिक आर्यन का दिखा धांसू अवतार
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं।
मौजूदा वक्त में वह कश्मीर में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अब निर्माताओं ने बुधवार (12 अक्टूबर) को 'चंदू चैंपियन' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें कार्तिक हाथों में बंदूक ताने बेहद दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
'चंदू चैंपियन' अगले साल ईद के मौके पर यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
चंदू चैंपियन
श्रद्धा कपूर के साथ बनेगी कार्तिक आर्यन की जोड़ी
'चंदू चैंपियन' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कार्तिक का नया लुक साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आप सभी के लिए इस बढ़िया सिनेमा अनुभव करने और हमारे चैंपियन को सामने आते देखने का इंतजार नहीं कर सकते।'
'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं।
खबर है कि फिल्म में कार्तिक की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बनेगी।
'चंदू चैंपियन' पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Can't wait for y'all to experience this cinematic spectacle and see our Champion unleash 🔥 #ChanduChampion releasing in cinemas on 14th June, 2024#SajidNadiadwala @kabirkhankk @TheAaryanKartik @WardaNadiadwala pic.twitter.com/uS1ZDEH3FB
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) October 12, 2023