'चंदू चैंपियन' के बाद अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म 'बब्बर शेर' बनाएंगे कबीर खान
क्या है खबर?
निर्देशक कबीर खान एक से बढ़कर एक कहानियों को पर्दे पर उतार चुके हैं। वह अपनी प्रेरक और मानवीय कहानियों के लिए खास पहचान रखते हैं।
इन दिनों वह साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
खबर आई है कि इस फिल्म के बाद वह अपनी नई फिल्म पर काम शुरू करेंगे। यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म होगी।
खबर
'बब्बर शेर' के लिए लिख ली है कहानी
पिंकविला की खबर के अनुसार, कबीर की अगली फिल्म का नाम 'बब्बर शेर' होगा।
कबीर ने अपने लेखक साथी सुमित अरोड़ा के साथ एक भव्य और भावुक कहानी लिखी है।
एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, "जैसा कि इसका नाम है, यह एक शेरदिल इंसान की कहानी होगी। कबीर इसे किसी ए-लिस्ट सुपरस्टार के साथ बनाने की योजना बना रहे हैं। फिल्म की मूल स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। जनवरी से इसकी कास्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।"
उत्साह
कहानी को लेकर उत्साहित हैं कबीर
'चंदू चैंपियन' का काम खत्म होने के बाद कबीर इसके लिए मीटिंग करना शुरू करेंगे। अगले साल जून तक वह इसकी शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
सिर्फ कबीर ही नहीं, उनके आसपास के लोग भी इस कहानी को लेकर काफी उत्साहित हैं।
यह किरदार पर केंद्रित एक भव्य फिल्म होगी। फिल्म का किरदार एक बहादुर और निडर शख्स होगा, जो हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है।
अन्य फिल्में
इन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं कबीर
कबीर बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक हैं।
2006 में आई फिल्म 'काबुल एक्सप्रेस' और 2009 में आई 'न्यूयॉर्क' से उन्हें पहचान मिली थी। इसके बाद 2011 में सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'एक था टाइगर' से उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई।
उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को देश-विदेश में पसंद किया गया।
2021 में आई रणवीर सिंह की '83' भी उनकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में शुमार है।
चंदू चैंपियन
अगले साल आएगी 'चंदू चैंपियन'
कबीर की 'चंदू चैंपियन' 14 जून, 2024 को रिलीज होगी।
यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है। 1972 में जर्मनी में हुए पैरालंपिक में मुरलीकांत, 50 फ्री-स्टाइल स्वीमिंग में भारत के लिए पहला पैरालंपिक गोल्ड जीतने वाले एथलीट बने थे।
कार्तिक इस जांबाज खिलाड़ी के जीवन को पर्दे पर उतारेंगे। उनके साथ फिल्म में राजपाल यादव, विजय राज, भुवन अरोड़ा और भाग्यश्री भी नजर आएंगी।