Page Loader
'टाइगर' फ्रैंचाइजी को नहीं थी स्पाई यूनिवर्स में शामिल करने की योजना, कबीर खान का खुलासा
कबीर खान ने की 'टाइगर 3' के स्पाई यूनिवर्स में शामिल होने पर बात

'टाइगर' फ्रैंचाइजी को नहीं थी स्पाई यूनिवर्स में शामिल करने की योजना, कबीर खान का खुलासा

लेखन मेघा
Oct 16, 2023
12:50 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म से अभिनेता और कैटरीना कैफ का लुक और अब ट्रेलर जारी होने के बाद प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं। दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। अब निर्देशक कबीर खान ने बताया कि 'एक था टाइगर' के बाद इसकी फ्रैंचाइजी बनाने की योजना थी, लेकिन स्पाई यूनिवर्स में शामिल करने का विचार नहीं था।

बयान

'टाइगर' फ्रैंचाइजी के साथ खास रिश्ता साझा करते हैं कबीर

न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान टाइगर फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' के निर्देशक कबीर ने 'टाइगर 3' की रिलीज को लेकर खुशी जताई। निर्देशक का कहना है कि उन्होंने 2012 में 'एक था टाइगर' बनाई थी इसलिए उनका इसके साथ एक खास रिश्ता है। एक दशक से अधिक समय बीतने के बाद भी उन्हें इस फ्रैंचाइजी पर गर्व है और वह अपनी फिल्म न होने के बाद भी 'टाइगर 3' की रिलीज के इंतजार में हैं।

स्क्रीनिंग

बड़े पर्दे पर दर्शकों के साथ फिल्म देखना चाहते हैं निर्देशक

कबीर ने कहा, "मेरी फिल्म नहीं होने के बावजूद भी मैं टाइगर 3 को लेकर बहुत बेचैन हूं क्योंकि मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि कहानी क्या होगी। मैं इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहा हूं और मेरी योजना है कि इसे बड़े पर्दे पर दर्शकों के साथ तालियां बजाते हुए देखा जाए।" कबीर का कहना है कि यशराज फिल्म्स उनके लिए घर जैसा है और वह पूरी टीम को सफलता मिलने की कामना कर रहे हैं।

यूनिवर्स

कभी नहीं थी स्पाई यूनिवर्स बनाने की योजना- कबीर

इस दौरान कबीर ने यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बारे में भी बात की और बताया कि 'एक था टाइगर' की शूटिंग के दौरान यूनिवर्स बनाने की कोई योजना नहीं थी। निर्देशक ने बताया कि फिल्म की हमेशा से ही फ्रैंचाइजी बनाने का विचार किया गया था, लेकिन यूनिवर्स का कोई जिक्र नहीं था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शायद आदित्य चोपड़ा के पास पहले से विचार होगा, लेकिन कभी इस बारे में बात नहीं हुई।

योजना

कुछ साल पहले ही आया बॉलीवुड में यूनिवर्स का कॉन्सेप्ट

यूनिवर्स को लेकर कबीर का यह भी कहना है कि इसका कॉन्सेप्ट हॉलीवुड में शुरू होने के बाद अब कुछ साल पहले ही भारत में आया है। ऐसे में उन्हें लगता कि जब पहले भाग की शूटिंग हो रही थी तो किसी ने इस स्पाई यूनिवर्स के बारे में नहीं सोचा था। हालांकि, अब निर्देशक स्पाई यूनिवर्स को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि टाइगर और जोया बने सलमान और कैटरीना के किरदार भी अब अलग पहचान रखते हैं।

फिल्में

स्पाई यूनिवर्स में शामिल फिल्में 

स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत 'एक था टाइगर' (2012) से हुई थी। इसके बाद फिल्म 'टाइगर जिंदा है' (2017), 'वॉर' (2019) और 'पठान' (2023) इसका हिस्सा बनीं। अब 12 नवंबर को 'टाइगर 3' रिलीज होने वाली है तो उसके बाद 'वॉर 2' आएगी। शाहरुख खान और सलमान के साथ फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' का भी निर्माण होगा। इसके अलावा आलिया भट्ट के साथ भी एक फिल्म बनेगी। कहा जाता है कि 'पठान' के दौरान आदित्य को यूनिवर्स का विचार आया था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

स्पाई यूनिवर्स की तरह ही रोहित शेट्टी अपना कॉप यूनिवर्स बना रहे हैं, जिसकी 4 फिल्में आ चुकी हैं और 'सिंघम अगेन' की शूटिंग चल रही है। इनसे 'सिंघम', 'सिंघम रिटर्न्स', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' शामिल हैं। वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' भी इसका हिस्सा है।

पोल

आप स्पाई यूनिवर्स की किस फिल्म को लेकर उत्सुक हैं?