फिल्म 'जवान' के निर्देशक एटली ने कान्स के रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, पूरा हुआ ख्वाब
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का निर्देशन कर रहे एटली पिछले कुछ दिनों से खूब चर्चा में हैं। पिछले दिनों उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं, जब वह कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हुए थे। अब एटली ने आखिरकार अपनी पत्नी प्रिया के साथ कान्स में कदम रख लिया है। समारोह से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। एटली ने खुद भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
एटली ने अदा किया भगवान का शुक्रिया
एटली कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रखने को लेकर बेहद उत्साहित थे। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें साझा कर इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बस इसी को कहते हैं सपना पूरा हो जाने वाला पल। हम पर दया करने और हमें इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह तक पहुंचाने के लिए भगवान का शुक्रिया।' एटली ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें उनकी खुशी साफ झलक रही है। ब्लैक कॉस्ट्यूम में प्रिया और एटली की ट्यूनिंग देखने लायक है।
यहां देखिए तस्वीरें
इस साल इन सितारों ने भी की कान्स में अपनी शुरुआत
इस बार कान्स में न सिर्फ एटली, बल्कि कई भारतीय हस्तियों ने अपना डेब्यू किया। इसमें सारा अली खान से लेकर ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर, सनी लियोनी, मौनी रॉय और विजय वर्मा जैसी कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हैं। कान्स को पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नाम से जाना जाता था। कान्स में देश और विदेश के दिग्गज सितारे शामिल होते हैं, जो रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से दर्शकों को प्रभावित करते हैं। 1946 में कान्स की शुरुआत हुई थी।
'जवान' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं एटली
एटली इसलिए भी खूब चर्चा में हैं क्योंकि अब वह बॉलीवुड में पदार्पण कर रहे हैं। 'जवान' उनकी पहली हिंदी फिल्म है, जिसके हीरो शाहरुख खान हैं। एटली शुरुआत से ही शाहरुख के काम के प्रशंसक रहे हैं और अब 'जवान' में उनके साथ काम करने के बाद वह उनके समर्पण और व्यवहार के मुरीद हो गए हैं। जवान'' से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने के लिए एटली बेहद उत्साहित हैं। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
जानिए एटली के बारे में
एटली दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक, निर्माता और स्क्रीन राइटर हैं। उन्हें तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता है। शुरुआत में उन्होंने मशहूर निर्देशक एस शंकर के निर्देशन में काम किया था। उन्होंने फिल्म 'राजा रानी' के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की, जिसकी हीरोइन नयनतारा थीं। इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का विजय पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ डायलॉग राइटर के तमिलनाडु स्टेट पुरस्कार से नवाजा गया। फिल्म 'थेरी', 'मेर्सल' और 'बिगिल' जैसी सफर फिल्में उन्होंने ही निर्देशित कीं।