LOADING...
डिनो मोरिया फिर हुए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश, मीठी नदी घोटाले से जुड़ा है मामला 
डिनो मोरिया एक बार फिर हुए ED के सामने पेश (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@thedinomorea)

डिनो मोरिया फिर हुए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश, मीठी नदी घोटाले से जुड़ा है मामला 

Jun 19, 2025
01:15 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया जहां एक ओर फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं पिछले कुछ दिनों से वह मीठी नदी घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में हैं। 65 करोड़ रुपये के इस घोटाले मामले में बुरे फंसे डिनो 19 जून को एक बार फिर ED के कार्यालय पहुंचे, जहां उनके बयान दर्ज हो रहे हैं। इस दौरान डिनो के भाई सैंटिनो मोरिया भी उनके साथ मौजूद थे।

वीडियो

EOW भी कर चुकी है डिनो से पूछताछ

सोशल मीडिया पर डिनो का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मुंबई में ED के दफ्तर में प्रवेश करते हुए देखा जा रहा है। हालांकि, उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। इससे पहले डिनो 12 जून के ED के कार्यालय पहुंचे थे। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) भी डिनो से पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि यह छापेमारी मीठी नदी घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में हो रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

जानकारी

क्या है मीठी नदी घोटाला?

मीठी नदी घोटाला मुंबई की मीठी नदी की सफाई और पुनर्विकास परियोजना से जुड़ा भ्रष्टाचार है। इसमें करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद नदी की हालत नहीं सुधरी। ठेकेदारों और अधिकारियों पर धन के दुरुपयोग और अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।