
डिनो मोरिया हुए EOW के सामने पेश, मीठी नदी घोटाले में हो रही पूछताछ
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता डिनो मोरिया 28 मई को एक बार फिर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सामने पेश हुए। उनसे मुंबई के मीठी नदी घोटाले में पूछताछ हो रही है।
इससे पहले 27 मई को डिनो EOW के दफ्तर पहुंचे थे, जहां उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ हुई।
अब एक बार फिर जांच अधिकारी ने डिनो को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, इस दौरान अभिनेता मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचते दिखे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Maharashtra: Actor Dino Morea reaches EOW office in Mumbai.
— ANI (@ANI) May 28, 2025
He is being questioned in connection with the Mithi River cleaning scam. Earlier, the officials had questioned Dino Morea for about 7 hours yesterday. pic.twitter.com/2NhNohwIhe
मामला
क्या है मीठी नदी घोटाला?
मीठी नदी घोटाला मुंबई महानगरपालिका की ओर से मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल होने वाले स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है।
आरोप है कि कोच्चि स्थित कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से इन मशीनों को ऊंचे दामों पर किराए पर लिया गया और इसमें भारी वित्तीय गड़बड़ी हुई।
कथित तौर पर मीठी नदी की सफाई के घोटाले में नगर निगम को 65.54 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।