
'तू झूठी मैं मक्कार': सीन के लिए डिंपल कपाड़िया ने रणबीर को जड़े थे 15-20 थप्पड़
क्या है खबर?
8 मार्च को रिलीज हुई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने रणबीर की मां का किरदार अदा किया है, जबकि अभिनेता के पिता की भूमिका बोनी कपूर ने निभाई है।
'तू झूठी मैं मक्कार' के एक सीन में डिंपल, रणबरी को थप्पड़ मारती नजर आती हैं।
अब डिंपल ने बताया कि उन्होंने इस सीन के लिए रणबीर को 15-20 थप्पड़ जड़े थे।
बयान
डिंपल ने कही ये बात
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में डिंपल ने कहा, "वह ऋषि कपूर के बेटे हैं और वह अपनी टाइमिंग को अच्छी तरह जानते हैं। उनकी टाइमिंग इतनी सही थी कि रणबीर सही समय पर थप्पड़ से अपना चेहरा दूर कर रहे थे, लेकिन इस शॉट में 15-20 रीटेक लगे।"
गौरतलब है कि 'तू झूठी मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर अब तक 82.31 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#TuJhoothiMainMakkaar remains strong… The core markets [#Mumbai, #Delhi, #NCR, #Bengaluru] continue to hold at steady levels… Wed 15.73 cr, Thu 10.34 cr, Fri 10.52 cr, Sat 16.57 cr, Sun 17.08 cr, Mon 6.05 cr, Tue 6.02 cr. Total: ₹ 82.31 cr. #India biz. #TJMM pic.twitter.com/30LW2sJZRh
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2023