
बॉक्स ऑफिस: 'तू झूठी मैं मक्कार' जल्द होगी 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने इस खबर की जानकारी दी है। इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म ने रविवार को 17.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
ऐसे में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 70.24 करोड़ रुपये हो चुका है।
आंकड़े
ऐसा रहा 'तू झूठी मैं मक्कार' का अब तक का कलेक्शन
फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दूसरे दिन यह फिल्म 10.34 करोड़ रुपये समेट पाई।
'तू झूठी मैं मक्कार' ने शुक्रवार को 10.52 करोड़ रुपये और शनिवार को 16.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
गौरतलब है कि यह फिल्म पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोम-कॉम भारतीय फिल्म बन गई है।
इसने 'जब हैरी मेट सेजल', 'शानदार', 'कॉकटेल' और 'दे दे प्यार दे' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#TuJhoothiMainMakkaar packs a solid number in its extended weekend… Biz on Sat and Sun gave the film that extra push… Weekdays crucial, all eyes on Mon… Wed 15.73 cr, Thu 10.34 cr, Fri 10.52 cr, Sat 16.57 cr, Sun 17.08 cr. Total: ₹ 70.24 cr. #India biz. #TJMM pic.twitter.com/xTil3BLtPm
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2023