
बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ तस्वीर खिंचवाने से डिंपल कपाड़िया का साफ इनकार, खुद बताया कारण
क्या है खबर?
अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गो नोनी गो' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
बीती रात यानी 23 अक्टूबर को 'मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल' में 'गो नोनी गो' का प्रीमियर हुआ, जहां डिंपल अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार के साथ पहुंचीं।
इस दौरान पैपराजी ने डिंपल से बेटी ट्विंकल के साथ तस्वीर खिंचवाने को कहा। हालांकि, डिंपल ने बेटी के साथ पोज देने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने ट्विंकल को 'जूनियर' बताया।
वीडियो
प्रशंसकों ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पैपराजी डिंपल से बेटी ट्विंकल के साथ पोज देने के लिए कहते हैं। इस पर दिग्गज अभिनेत्री कहती हैं, "नहीं! मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं देती, केवल वरिष्ठ लोग।"
इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक ने लिखा, 'जूनियर्स के साथ खड़े होकर वे बुजुर्ग नहीं दिखना चाहतीं।' एक अन्य ने लिखा, 'हर कोई जया बच्चन की तरह बन रहा है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#DimpleKapadia pic.twitter.com/swPTWlcZ9N
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) October 24, 2024