दिलजीत दोसांझ की 'जट्ट एंड जूलियट 3' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को आखिरी बार परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अब दिलजीत फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट' की तीसरी किस्त है।
अब निर्माताओं ने 'जट्ट एंड जूलियट 3' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है।
जट्ट एंड जूलियट 3
नीरू बाजवा संग बनी है दिलजीत की जोड़ी
'जट्ट एंड जूलियट 3' में दिलजीत की जोड़ी एक बार फिर नीरू बाजवा के साथ बनी है। ट्रेलर में दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
यह फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'जट्ट एंड जूलियट 3' के निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है। पिछली दोनों फिल्मों का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
बॉक्स ऑफिस पर 'जट्ट एंड जूलियट' की सफलता के बाद 2013 में इसका सीक्वल आया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Jatt & Juliet 3 Trailer OUT NOW https://t.co/F5ctSNN7VA
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) June 11, 2024
RELEASING WORLDWIDE 27th JUNE pic.twitter.com/ovq8QpsRQ6