दिलजीत दोसांझ ने किया 'जट्ट एंड जूलियट' की तीसरी किस्त का ऐलान, रिलीज तारीख भी बताई
क्या है खबर?
साल 2012 में आई दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट' पर दर्शकों ने काफी प्यार लुटाया था।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की सफलता के बाद 2013 में इसका सीक्वल आया था।
अब करीब 11 साल बाद दिलजीत ने 'जट्ट एंड जूलियट' की तीसरी किस्त का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में नीरू एक बार फिर उनकी जोड़ीदार होंगी।
इसके साथ दिलजीत ने 'जट्ट एंड जूलियट 3' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
जट्ट एंड जूलियट
फतेह और पूजा वापस आ गए हैं- दिलजीत
'जट्ट एंड जूलियट 3' का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसे साझा करते हुए दिलजीत ने लिखा, 'फतेह और पूजा वापस आ गए हैं।'
यह फिल्म 28 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
'जट्ट एंड जूलियट 3' के निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है। पिछली दोनों फिल्मों का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
दिलजीत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'चमकीला' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Fateh 👮♀️ and Pooja 👮 are Back 😈
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) May 2, 2024
Jatt & Juliet 3 😎
🚨Releasing Worldwide 28th June 2024 pic.twitter.com/q0td520dqP