LOADING...
53वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार में चूके दिलजीत दोसांझ ने दी पहली प्रतिक्रया, लिखी ये बात
दिलजीत दोसांझ ने साझा किया पोस्ट

53वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार में चूके दिलजीत दोसांझ ने दी पहली प्रतिक्रया, लिखी ये बात

Nov 26, 2025
12:47 pm

क्या है खबर?

पंजाब गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ विदेशी सरजमीं पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चर्चा में हैं। न्यूयॉर्क में आयोजित 53वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2025 में फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नामांकन मिला था। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ टीवी फिल्म/मिनी-सीरीज के लिए भी उनकी फिल्म को नामांकन मिला। हालांकि, दोनों श्रेणियों में पुरस्कार पाने का दिलजीत का सपना बुरी तरह से टूट गया। गायक ने इस उपलब्धि को खोने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है।

पोस्ट

न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखे दिलजीत

दिलीजत ने अपने इंस्टाग्राम पर पर्दे के पीछे की कुछ तस्वीरों को साझा किया है जिसमें उन्हें निर्देशक इम्तियाज अली के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया। कुछ अन्य तस्वीरों में गायक तैयार होते और पैपाराजी को पोज देते नजर आए हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए दिलजीत ने कैप्शन दिया, 'कल को कौन तेरा नाम याद रखेगा?' उनकी इन तस्वीरों पर चाहने वाले भी अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

फिल्म

'अमर सिंह चमकीला' के बारे में जानिए

पिछले साल 2024 में दिलजीत की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह एक बायोपिक फिल्म है, जिसकी कहानी पंजाब के मशहूर गायक अमर सिंह चमकीला पर आधारित हैं। उनके अतंरंगी गाने लोगों के बीच खूब पसंद किये जाते थे, लेकिन 1988 में चमकीला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी फिल्म का हिस्सा थीं, जिन्होंने चमकीला की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया था। फिल्म के निर्देशक इम्तियाज थे।