
अंतरराष्ट्रीय शो 'द टुनाइट शो' में शिरकत करने वाले हैं दिलजीत दोसांझ, साझा किया पोस्ट
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' को लेकर चर्चा में हैं
इस फिल्म में दिलजीत की जोड़ी एक बार फिर अभिनेत्री नीरू बाजवा के साथ बनी है। यह फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अब दिलजीत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुन प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे।
दरअसल, दिलजीत जल्द ही मशहूर अंतरराष्ट्रीय शो 'द टुनाइट शो' में दिखाई देंगे।
पोस्ट
दिलजीत ने प्रशंसकों को यूं दी जानकारी
'द टुनाइट शो' NBC चैनल का काफी मशहूर शो है। इसकी मेजबानी गायक जिमी फॉलन करते हैं।
दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर जिमी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, 'पंजाबी आ गए ओये, इस हफ्ते के मेहमान।'
गायक की इस उपलब्धि से उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हैं और लगातार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
दिलजीत को आखिरी बार फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Amazing!! @diljitdosanjh is a guest at @jimmyfallon this week!!
— Akal Arpan Singh Brar (ASB) (@AkalBrar) June 12, 2024
He is our best representation globally 🙏🏽
Can’t wait to watch the episode pic.twitter.com/sa4k9DHF87