क्या आर्यन खान ने ठुकरा दी थी करण जौहर की फिल्म?
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। फैंस उन्हें भी शाहरुख की तरह बड़े पर्दे देखना चाहते हैं।
ये अलग बात है कि वह एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहते।
खबरों की मानें तो जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर आर्यन को बतौर हीरो अपनी फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते थे। हालांकि, आर्यन ने उनका यह ऑफर ठुकरा दिया था।
रिपोर्ट
आर्यन ने बार-बार करण के ऑफर को ना कहा- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, करण आर्यन को अपनी फिल्म से बतौर हीरो लॉन्च करना चाहते थे। यह उनके लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट था।
इसको लेकर एक सूत्र ने बताया, "यह एक बहुत ही सीरियस ऑफर था। जब करण ने आर्यन को लॉन्च करने की पेशकश की और आर्यन ने मना कर दिया, तो करण ने सोचा, 'बच्चा है, घर की बात है, आ जाएगा लाइन पे।' हालांकि, आर्यन ने बार-बार इस ऑफर को ना कहा।"
लॉन्चिंग
बॉलीवुड में इन स्टारकिड्स को लॉन्च कर चुके हैं करण
करण नई प्रतिभागियों को अवसर देने के लिए जाने जाते हैं। वह फिल्मों में कई स्टारकिड्स को भी ब्रेक दे चुके हैं।
अभिनेत्रिया आलिया भट्ट ने करण की ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से 2012 में अपना डेब्यू किया था। इसी फिल्म से वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी बॉलीवुड में उन्होंने ब्रेक दिया।
इसके अलावा जाह्ववी कपूर, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया जैसी अभिनेत्रियों ने भी करण की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की।
इच्छा
अभिनेता नहीं, फिल्ममेकर बनना चाहते हैं आर्यन
आर्यन अभिनेता नहीं, बल्कि एक फिल्ममेकर बनना चाहते हैं। वह एक वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं, जिसकी कास्टिंग शुरू हो चुकी है।
खबरों की मानें तो इस सीरीज का निर्माण शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले होगी। आर्यन खुद इसका निर्देशन करेंगे।
इसकी स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही लिखी है। उन्होंने यह सीरीज इमरान हाशमी की 'बार्ड ऑफ ब्लड' के सह-लेखक बिलाल सिद्दीकी के साथ लिखी है।
एक्टिंग डेब्यू
जल्द एक्टिंग में डेब्यू करेंगी आर्यन की बहन सुहाना खान
जहां आर्यन फिल्ममेकर के रूप में अपना करियर संवारना चाहते हैं, वहीं उनकी बहन सुहाना खान एक्टिंग में अपना डेब्यू करेंगी।
वह जोया अख्तर की 'द आर्चीज' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इसमें सुहाना के अलावा अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा और जाह्नवी की बहन खुशी कपूर भी नजर आएंगे।
बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए जोया ने आर्यन को भी अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इस पर अपनी हामी नहीं भरी।
गिरफ्तारी
क्रूज ड्रग्स मामले पिछले साल गिरफ्तार हुए थे आर्यन
पिछला साल शाहरुख के परिवार के लिए काफी उथल-पुथल भरा रहा। आर्यन को क्रूज ड्रग्स मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी।
NCB ने मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को हिरासत में लिया था।
3 अक्टूबर को आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया था। खैर इस मामले में आर्यन को क्लीन चिट मिल चुकी है।